Paonta Sahib News: श्री श्याम बालाजी संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां पूरी, 8 अप्रैल को सजेगा भव्य दरबार
Paonta Sahib News: पाँवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में श्री श्याम सखा मण्डल द्वारा शनिवार 8 अप्रैल को विशाल नगर पालिका मैदान में श्री श्याम व बालाजी संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली है।
श्री श्याम सखा मण्डल पांवटा साहिब के पदाधिकारी अंकित गुप्ता, अतुल अग्रवाल, वैभव गर्ग, गौरव खापड़ा, अरविंद बंसल, राजेश कुमार सिंघला, अमन खापड़ा, मयंक महावर, रोहित सिंघला, अजय संसरवाल आदि ने बताया कि शनिवार को नगर परिषद मैदान में श्री श्याम व बालाजी भव्य संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के श्री बालाजी जी दरबार डेकोरेटर भव्य दरबार तैयार कर रहे है। इसके अलावा पटियाला के कशिश पाहवा शीश सज्जा कर रहे है। धार्मिक कार्यक्रम के लिए बीकानेर मिष्ठान भंडार पांवटा साहिब छप्पन भोग को तैयार करेगा।
शनिवार शाम 5:30 बजे पूजन, 6 बजे ज्योत प्रज्ज्वलित, 6:15 बजे संकीर्तन आरंभ , शाम 7 सजे भण्डरा व आरती की जायेगी। उन्होंने सभी भक्तों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।