Paonta Sahib News: सिविल अस्पताल में आरकेएस का 1.50 करोड़ का बजट पारित, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में की गई। बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय के साथ साथ सालाना 1,49,70,150 का बजट पारित किया गया।
बुधवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए 1,49,70,150 रूपए का बजट रखा गया।
बजट में आयुष्मान हिमकेयर बजट भी शामिल हैं, जिसे कि सदन ने सर्वसम्मति से पास किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए परिसर में कैंटीन/कैफेटेरिया व एटीएम मशीन लगाई जायेगी। इससे अस्पताल की आय भी बढ़ेगी।
इसके इलावा वाहन पार्किंग की सुविधा आम जनता को देने पर विचार किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जच्चा-बच्चा केंद्र में टीकाकरण के दौरान बच्चों को क्रेचं की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि अस्पताल में रोगियों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा।
बैठक में अस्पताल प्रभारी अमिताभ जैन, बीएमओ केएल भगत, डॉक्टर एवी राघव, आरपी तिवारी, अनिंदर सिंह नोटी, बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।