Paonta Sahib: NH 707 के किनारे बिजली के खंभे पर काम कर रहे युवक के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा! देखें क्या है पूरा मामला
Paonta Sahib: उप मंडल पांवटा साहिब से तारूवाला NH707 पर बिजली के खंभे पर काम कर रहे एक युवक को करंट लगने पर गिरने से दर्दनाक मौत मिली है।
Paonta Sahib: NH 707 के किनारे बिजली के खंभे पर काम कर रहे युवक के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा! देखें क्या है पूरा मामला
पुलिस को दिए अपने बयान में लाल सिंह पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव खोडोवाला डाकघर श्यामपुर गोरखूवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 20 वर्ष ने बताया कि आज समय करीब 12:30 यह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था तो सामने NH कंपनी खंभो पर लाईट लगाने का काम कर रहे थे।
जहाँ पर NH रोड़ तारुवाला पर इसकी दुकान के सामने एक हाइड्रा खड़ी थी जिसके आगे एक लोहे कि लिफ्ट ट्रॉली लगी हुई थी।
जिस लिफ्ट ट्रॉली पर खड़ा होकर एक आदमी खंबे पर लाईट लगा रहा था तो जिस रस्सी से ट्रॉली को बंधी हुई थी वह लोहे की रस्सी अचानक टुट गई।
जिससे ट्रॉली पर काम कर रहा व्यक्ति नीचे गिर गया तथा ट्राली व हाइड्रा का हुक भी टुटकर व्यक्ति के सिर के ऊपर लगा जिससे व्यक्ति का सिर ट्रॉली के नीचे दब गया और उसके सिर से काफी खून बह गया।
जो कंपनी के लोग वहाँ पर काम कर रहे थे उन्होने उस व्यक्ति को ट्रॉली के नीचे से निकाल कर निजी वाहन में ईलाज हेतु अस्पताल पाँवटा साहिब ले गए थे।
लेकिन घायल को अस्पताल ले जाते समय उस व्यक्ति की हो गई है तथा जिसका नाम रोहित जोकि देहरादून निवासी था।
हाइड्रा के चालक का नम्बर HP71A-1456 पढा था, यह हादसा हाइड्रा चालक मुकेश द्वारा अपनी हाइड्रा पर लोहे की ट्राली लगाकर बिना सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करे लापरवाही के कारण हुआ है।
हाइड्रा चालक के खिलाफ धारा 287,304-A IPC में पंजीकृत थाना किया गया है।मामले में पुष्टि एसएचओ अशोक चौहान ने की है।