

Paonta Super Cup 2025: दून वैली देहरादून ने जीता खिताब, FFC पांवटा ने सीनियर वर्ग में मारी बाजी
पांवटा साहिब : खेल प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान में रविवार को पांवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित Paonta Super Cup 2025 का समापन हुआ। टूर्नामेंट के आठवें संस्करण में रोमांचक मुकाबलों के बीच दून वैली देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में दून वैली देहरादून ने दून वारियर्स देहरादून को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया। पूरे मैच में खिलाड़ियों का जोश और टीमवर्क देखने लायक रहा।
शाश्वत और अमित भट्ट ने टूर्नामेंट में चार-चार गोल दागकर अपनी टीम को मजबूती दी। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के फाइनल में FFC पांवटा साहिब ने अंबाला को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर दून वैली देहरादून को ₹61,000 व ट्रॉफी, उपविजेता दून वारियर्स देहरादून को ₹41,000 व ट्रॉफी दी गई। सीनियर वर्ग के विजेता FFC पांवटा साहिब को ₹11,000 और ट्रॉफी से नवाज़ा गया।
समर्थ ध्यानी को पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।


यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवंबर तक चली, जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और चंडीगढ़ सहित कई राज्यों की 30 टीमों ने भाग लिया। पूरे आयोजन में फुटबॉल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

समापन समारोह में विधायक सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल युवाओं को अनुशासित और ऊर्जावान बनाते हैं।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अनुज शर्मा, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया।
Paonta Super Cup 2025 ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि युवाओं में फुटबॉल के प्रति नया उत्साह भी जगाया।



