Parenting Tips: बच्चों को बचपन से सिखाएं ये खास बातें, नहीं तो हो जाएंगे बुरी संगत का शिकार
Parenting Tips: अच्छे और सच्चे दोस्तों की पहचान कैसे करें, बच्चों को बचपन से सिखाएं ये बातें
Parenting Tips: बचपन से बच्चों को अच्छे संस्कार और समझ देने से उनकी संगत बेहतर बनती है। जैसा माहौल बच्चे को मिलेगा, उसका असर उसके व्यवहार और सोच पर पड़ेगा।
इसलिए पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चों को दोस्ती के कुछ खास नियम सिखाएं, ताकि वे हमेशा अच्छी संगत में रहें और बुरी आदतों से दूर रहें।
एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना सिखाएं
पेरेंट्स को अपने बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि सच्चे दोस्त एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं। बच्चे को समझाएं कि किसी पर अपनी मर्जी थोपना या नापसंद चीजें करने के लिए मजबूर करना गलत है।
गलत व्यवहार से बचने की सीख दें
बच्चों को यह सिखाएं कि अच्छा दोस्त कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करता। अगर कोई दोस्त ऐसा करता है तो वह उसका सच्चा दोस्त नहीं हो सकता। बच्चे को यह बात समझने में मदद करें कि दूसरों से अच्छा व्यवहार करना जरूरी है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
समस्याओं का हल निकालने में मदद करना
बच्चों को सिखाएं कि एक सच्चा दोस्त हमेशा समस्याओं को सुलझाने में मदद करता है। जो दोस्त समस्याएं बढ़ाए, उसे दोस्त मानना सही नहीं है।
सही काम के लिए प्रेरित करें
बच्चे को यह बताएं कि एक अच्छा दोस्त हमेशा सही काम करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। जो दोस्त गलत दिशा में ले जाए, वह सच्चा दोस्त नहीं हो सकता।
हर इंसान एक जैसा नहीं होता
बच्चों को यह भी सिखाएं कि दुनिया में हर व्यक्ति अलग सोच और व्यवहार का होता है। किसी के अलग विचारों से नाराज होने की बजाय उसे समझने की कोशिश करनी चाहिए। यह सीख बच्चों को सहनशील और समझदार बनाती है।
बचपन से अच्छे संस्कार दें
बच्चों की परवरिश में अच्छे और बुरे का फर्क बताना बहुत जरूरी है। यह आदत बचपन में डालने से बच्चा बड़े होकर अच्छे लोगों की संगत में रहता है और बुरी आदतों से बचा रहता है।