Fair deal
in

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी

पर्सनल लोन के है कई फायदे, जानिए कब कर सकते है इसका उपयोग

वर्तमान समय मे बैंक दो तरह के लोन अपने ग्राहक को प्रदान करता है, एक सिक्योर्ड व दूसरा अनसिक्योर्ड लोन है, सिक्योर्ड लोन में बैंक व्यक्ति से गारंटी लेते है, और इसके अंतर्गत होम लोन, ऑटो लोन जैसे लोन सिक्योर्ड लोन में आता है।

Shri Ram

वहीं अनसिक्योर्ड लोन व्यक्ति की रकम अदायगी की क्षमता को देख कर दिया जाता है, व इसमें व्यक्ति से किसी तरह की गारंटी नहीं लिया जाता है, जैसे कि पर्सनल लोन तथा छोटे-मोटे खर्चों के लिए आपको बड़े लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ता है, आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, तथा इसके कई फायदे हैं जो निम्न है-

1. सिक्योरिटी की जरूरत नहीं

यदि आप Personal loan लेते है तब इसे लेने में एक फायदा यह है, कि इसके लिए बैंक आपसे किसी तरह की सिक्योरिटी रखने के लिए नहीं कहा जाता है, यानि की आपको अपना कोई भी कीमती सामान गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ता है, तथा यह एक असुरक्षित लोन है।

2.कागजों का झंझट नहीं

JPERC 2025
Diwali 02

दूसरी बात यह है कि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है, तथा इसकी कागजी प्रक्रिया बेहद आसान है व ज्यादातर बैंकों ने अपनी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी हैं, जिससे निवेशकों को कहीं भी बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ता है तथा आसानी से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

Diwali 03
Diwali 03

3. लोन भुगतान का समय

तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लोन चुकाने के लिए जल्दी नहीं रहेगा, आपको 1 से 7 वर्ष तक की अवधि प्रदान किया जा सकता है, यह विकल्प निवेशक के पास होता है।

4. इस्तेमाल पर रोक नहीं

आप Personal loan किसी भी जरूरी काम के लिए ले सकते हैं तथा यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है व यह यमवजह पढ़ाई, मेडिकल खर्च, घर की मरम्मत या अन्य कुछ भी हो सकता है, आप अपने अनुसार लोन ले सकते है।

5. टैक्स में छूट

यदि आप घर की मरम्मत आदि के लिए पर्सनल लोन का इस्तेमाल करेंगे तो आप लोन का ब्याज भरने पर टैक्स में छूट भी ले सकते, इस तरह से आप आसानी से लोन ले सकते है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में महिला कर रही थे ये गलत काम, जब पुलिस ने की छापामारी तो….

पांवटा साहिब में महिला कर रही थे ये गलत काम, जब पुलिस ने की छापामारी तो….

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…