in

Personal Loan Tips : Personal Loan apply करने से पहले अपनाएं ये 5 अहम टिप्स, इनसे लाखों लोग उठा चुके हैं फायदा

Personal Loan Tips : Personal Loan apply करने से पहले अपनाएं ये 5 अहम टिप्स, इनसे लाखों लोग उठा चुके हैं फायदा
Personal Loan Tips : Personal Loan apply करने से पहले अपनाएं ये 5 अहम टिप्स, इनसे लाखों लोग उठा चुके हैं फायदा

Personal Loan Tips : Personal Loan apply करने से पहले अपनाएं ये 5 अहम टिप्स, इनसे लाखों लोग उठा चुके हैं फायदा

Personal Loan Tips: अपनी अचानक आने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्राहक Personal Loan लेना बेहतर समझते हैं। इसमें कोई शक नहीं की Personal Loan लेना आसान है। अधिकतर बैंक आपकी सैलरी अथवा व्यवसाय में आय को देखते हुए पर्सनल लोन देते हैं।

लेकिन इसका दूसरा पक्ष ये है कि असुरक्षित लोन होने के कारण बैंक इस श्रेणी के लोन पर अधिक ब्याज दर वसूलते हैं। इतना ही नहीं बल्कि बैंक लोन देने से पूर्व आवेदक की क्रेडिट रेटिंग और लोन चुकाने की क्षमता का भी आंकलन करते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

ऐसे में यदि थोड़ी सी समझदारी के साथ काम लिया जाए तो आप ना केवल सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं बल्कि कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। यहां आज हम ऐसे ही 5 टिप्स पर चर्चा करने जा रहे हैं जो आपके लिए सस्ते ब्याज पर पर्सनल लोन लेने में सहायक होंगे बल्कि कई परेशानियों से बच जाएंगे…

1) Personal Loan Tips: Personal Loan के लिए आवेदन से पूर्व बैंकों के बीच ब्‍याज दरों की तुलना कर लें..

Personal Loan के लिए आवेदन करने से पूर्व सबसे पहले अपने इलाके में मौजूद बैंकों की ब्याज दर की तुलना कर लें। केवल इतना ही नहीं बल्कि ब्याज दर के इलावा अन्य लागत, प्रोसेसिंग चार्ज, डाक्‍यूमेंटेशन चार्ज और प्री-क्‍लोजर चार्ज की आदि की तुलना कर लें।इससे न केवल आप सस्ते ब्याज पर लोन ले पाएंगे बल्कि EMI का कम बोझ भी काम होगा।

2) Personal Loan Tips: जहां तक संभव हो सके लोन की अवधि कम से कम रखें…

जब आप ब्याज दर के साथ अन्य खर्चों की जानकारी लेकर आगे बढ़ गए हैं तो ये भी अति महत्वपूर्ण है कि आप कितनी अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं।

जितनी लंबी अवधि के लिए लोन लेने पर आपकी EMI की राशि कम हो जाएगी, लेकिन ज्यादा ब्याज चुकाना होगा।

इसलिए यही प्रयास करें कि आप छोटी अवधि के लिए ही पर्सनल लोन लें। इससे आप अच्छी राशि की बचत कर पाएंगे।

3) Personal Loan Tips: Gold या टॉपअप लोन है बेहतर विकल्प…

जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि असुरक्षित श्रेणी में होने के कारण बैंक पर्सनल लोन पर अधिक ब्याज दर वसूलते हैं। ऐसे में सुरक्षित माने जाने वाले गोल्‍ड लोन और होम लोन पर टॉप काफी सस्‍ती दरों पर उपलब्‍ध होते हैं। इसलिए यदि आप इसमें से किसी विकल्प को चुन सकते हैं तो पहले इसी विकल्‍प पर विचार कर लेना चाहिए।

4) Personal Loan Tips: अलग-अलग बैंकों में आवेदन करने से हो सकता है बड़ा नुकसान…

कई बार देखने में आता है कि आवेदक जल्दबाजी अथवा लोन जल्द न मिलने की आशंका से एक साथ कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर देते हैं। वे नही जानते कि वे जितनी बार लोन के लिए आवेदन करेंगे उनके क्रेडिट स्कोर पर उतना ही नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

प्रत्येक बैंक लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्‍कोर चैक करते हैं। इसलिए पर्सनल लोन के लिए कई जगह आवेदन करने से आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब कर सकता है।

परिणामस्‍वरूप बैंक को आपको लोन देने में ज्‍यादा जोखिम नजर आता है। ऐसे में या तो आपके लोन का आवेदन खारिज कर जाता है या फिर आपसे और अधिक ब्‍याज वसूला जाता है।

5) Personal Loan Tips: आखरी बात ये है कि लोन लेने से पहले नियम एवं शर्तों को समझ लें..

पर्सनल लोन के दस्तावेजों पर हस्‍ताक्षर करने से पहले उसे अच्‍छी तरह पढ़ और समझ लें। यह सुनिश्चित कर लें कि सभी नियम एवं शर्तें वही हैं जो आपको लोन लेने से पहले बताए गए हैं।

अक्‍सर ऐसा होता है कि पर्सनल लोन की मार्केटिंग वित्तीय दलाल करते हैं जो अपनी लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोन लेने वालों को गलत जानकारी देकर गुमराह कर देते हैं। इसलिए दलालों पर भरोसा करने से बेहतर है कि आप नियम एवं शर्तों को समझ लें।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

Alert: Google Pay और PhonePe पर इस छोटी सी गलती से आप गवां सकते हैं अपने पैसा, कई लोग कर चुके हैं चूक

Alert: Google Pay और PhonePe पर इस छोटी सी गलती से आप गवां सकते हैं अपने पैसा, कई लोग कर चुके हैं चूक

HRTC Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में सवारियों से भरी बस और टिप्पर में जोरदार टक्कर

HRTC Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में सवारियों से भरी बस और टिप्पर में जोरदार टक्कर