in

PhonePe लाया 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा कवर

PhonePe लाया 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा कवर

PhonePe लाया 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा कवर

पहली बार इंश्योरेंस कराने वालों को होगा ये फायदा

आज के समय मे सभी अपने स्वास्थ्य बीमा के लिए परेशान रहते है, तथा PhonePe अपने प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश (offer health insurance policies) करने वाला पहला पेंमेनट ऐप बनकर उभरा है, व PhonePay से पॉलिसी प्राप्त करने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आपको स्वस्थ होने को साबित करने के लिए कोइ भी हेल्थ टेस्ट से गुजरने नही पड़ता है तथा डाक्यूमेंट्स प्रोवाइड करने की भी आवश्यकता नहीं है।

इसमें बस आप अपना नाम, लिंग, आयु व ईमेल आईडी सहित सभी डिटेल्स भर के पॉलिसी खरीद सकते हैं, आपको बता दें कि यह मूल योजना (basic plan) केवल 999 रुपये से शुरू होती है, तथा इसके बदले 1,00,000 रुपये का बीमा कवरेज (insurance coverage) प्रदान किया जाता है।

आपको यह भी बता दें कि, सिर्फ 999 रुपये का प्लान इनपेशेंट व आईसीयू अस्पताल में भर्ती, डे केयर प्रक्रियाओं, एम्बुलेंस शुल्क व आयुष उपचार सहित अस्पताल के खर्चों के लिए आपको कवरेज प्रदान करता है, तथा साथ ही इस बीमा पॉलिसी में कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क देश में 7600 से अधिक अस्पतालों में फैला हुआ है, व हेल्थ 999 रुपये फोनपे के माध्यम से आप तुरंत इस बीमा का इस्तेमाल कर सकते है तथा यह लाइफटाइम अपडेट फीचर सुविधा के साथ आता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

PhonePay 999 रुपये का प्लान 1,00,000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है, पर यदि आप बीमा कवरेज की राशि बढ़ाना चाहते हैं, तब आपको 2,00,000 रुपये के प्लान के लिए 2,499 रुपये व 3,00,000 रुपये के प्लान के लिए 2649 रुपये का पेंमेनट करना होगा।

फोन हेल्थ वीपी व बीमा अधिकारी गुंजन घई ने नई स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि “हेल्थ @ 999 पहली बार बीमा खरीदारों के लिए डिजाइन किया गया है, तथा जो उन्हें उच्च गुणवत्ता व किफायती स्वास्थ्य बीमा का फायदा पहुंचा रहा है, साथ ही यह हमारा प्रस्ताव इस विचार के साथ बनाया गया है कि सभी भारतीय उच्च गुणवत्ता व किफायती स्वास्थ्य बीमा के लिए पात्र हैं एवं उनकी आय या शिक्षा की स्थिति की परवाह किए बिना, वह यह विकल्प चुनने में उनकी मदद करता है, और आसानी से कोई भी यह मदद ले सकता है।

PhonePe पर अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना कैसे खरीद सकते है

• सर्वप्रथम आप PhonePe ऐप खोलें तथा आपको होमपेज पर दिखाई देने वाले इंश्योरेंस टैब पर टैप करना होगा।

• अब आपको हेल्थ @ 999 प्लान पर टैप करना होगा।

• फिर आपको इसके बाद अपने आयु वर्ग व अपनी जरूरत के स्वास्थ्य बीमा कवरेज का चयन करना होगा।

• जब पूछें तब आप अपनी निजी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि और ईमेल शामिल करें।

• अब सभी डिटेल्स भरने के बाद, खरीद विकल्प पर टैप करें और तुरंत अपनी पॉलिसी प्राप्त करने के लिए पेमेंट करें।

• इस तरह से आप पेमेंट करते है फिर आप इस 999 रुपये वाले बीमा योजना का लाभ उठा सकते है।

Written by Newsghat Desk

Banking Tips : अगर लंबे समय से बेकार पड़ा है आपका बैंक एकाउंट, उठाएं ये कदम

Banking Tips : अगर लंबे समय से बेकार पड़ा है आपका बैंक एकाउंट, उठाएं ये कदम

बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कितना अलग होता है Crypto Credit Card

बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कितना अलग होता है Crypto Credit Card