in

PhonePe Service 2023: अब PhonePe यूजर्स को मिलेगी ये शानदार सुविधा, PhonePe यूजर्स कैसे करें उपयोग

PhonePe Service 2023: अब PhonePe यूजर्स को मिलेगी ये शानदार सुविधा, PhonePe यूजर्स कैसे करें उपयोग
PhonePe Service 2023: अब PhonePe यूजर्स को मिलेगी ये शानदार सुविधा, PhonePe यूजर्स कैसे करें उपयोग

PhonePe Service 2023: अब PhonePe यूजर्स को मिलेगी ये शानदार सुविधा, PhonePe यूजर्स कैसे करें उपयोग

 

PhonePe Service 2023: PhonePe Service आए दिन अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर लॉन्च करता रहता है। हाल ही में PhonePe अपने यूजर्स के लिए जो सर्विस शुरू की है आज हम इसके बारे में बात करेंगे।

भारत का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

PhonePe से जुड़े इस नए फीचर की मदद से अब भारत के अलावा भारत के अलावा अन्य देशों में भी आसानी से भुगतान किया जा सकेगा।

इसका मतलब है कि फोन अब विदेश यात्रा के दौरान लेनदेन (यूपीआई इंटरनेशनल) करने में भी आपकी मदद करेगा। आपको बता दें कि फोन अब पहली कंपनी बन गई है जो यूजर्स के लिए ये कमाल के फीचर्स लेकर आई है।

PhonePe Service 2023: मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर भारत से बाहर यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी है। इससे पहले यात्रा के दौरान सिर्फ इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ही काम आता था।

PhonePe का यह फीचर भी इसी तरह से काम करेगा और इसमें ट्रांजैक्शन के दौरान आपके खाते से सिर्फ विदेशी मुद्रा ही कटेगी। इससे अब PhonePe ऐप पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस- UPI के जरिए आप विदेशी व्यापारियों को भी आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

PhonePe द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, PhonePe की यह सेवा केवल UAE, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल के सभी अंतर्राष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट्स पर उपलब्ध है, जिनके पास स्थानीय QR कोड उठाया जा सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यूपीआई इंटरनेशनल सेवा अन्य देशों में शुरू की जाएगी। अब इस सुविधा के शुरू होने के बाद विदेश में भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड या फॉरेक्स कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

PhonePe Service 2023: कैसे उपयोग करें (फोनपे सेवा)

PhonePe उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले PhonePe ऐप में UPI इंटरनेशनल करने के लिए अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस- ऐप से जुड़े UPI से जुड़े बैंक खाते को सक्रिय करना होगा।

PhonePe कंपनी ने बताया कि इस फीचर को ट्रिप पर जाने से पहले या लोकेशन पर पहुंचने के बाद भी किया जा सकता है। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए सिर्फ यूजर को अपना यूपीआई पिन डालना होगा।

Written by newsghat

Cryptocurrency news in hindi: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके जल्दी अमीर बनना चाहते हैं, पहला कदम उठाने से पहले जा ले ये अहम बातें

Cryptocurrency news in hindi: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके जल्दी अमीर बनना चाहते हैं, पहला कदम उठाने से पहले जा ले ये अहम बातें

Zero Balance Bank Account: जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में भी मिलती हैं ये खास सुविधाएं, क्या आपको बैंक अधिकारियों ने नही बताया

Zero Balance Bank Account: जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में भी मिलती हैं ये खास सुविधाएं, क्या आपको बैंक अधिकारियों ने नही बताया