in

PLANET App Easy Loan: यहां पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन और नही लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज, पढ़ें कैसे मिलेगा लोन

PLANET App Easy Loan: यहां पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन और नही लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज, पढ़ें कैसे मिलेगा लोन

PLANET App Easy Loan: यहां पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन और नही लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज, पढ़ें कैसे मिलेगा लोन
PLANET App Easy Loan: यहां पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन और नही लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज, पढ़ें कैसे मिलेगा लोन

PLANET App Easy Loan: यहां पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन और नही लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज, पढ़ें कैसे मिलेगा लोन

PLANET App Easy Loan: लोन लेने के चाहवानो के लिए अच्छी खबर है कि हाल ही में L&T फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने पर्सनलाइज्ड लेंडिंग एंड असिस्टेंट नेटवर्क्स (PLANET) के माध्यम से टू-व्हीलर लोन की शुरुआत किया है।

इस ऐप की एक खास बात यह है कि इसमें आपको किसी भी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज लोन के लिए देने की आवश्यकता नहीं है। यह एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग लिमिटेड (L&T Finance Holdings Limited) की सहायक कंपनी तथा प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक है।

PLANET App Easy Loan: यहां पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन और नही लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज, पढ़ें कैसे मिलेगा लोन

Bhushan Jewellers Dec 24

आज के समय में इस प्रक्रिया के जरिए ग्राहक सिर्फ 5 आसान चरणों में ही आसानी से टू-व्हीलर वाहन के लिए लोन ले अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं।

PLANET App Easy Loan: ग्राहकों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस यात्रा के एक हिस्से के रूप में, ग्राहक अपनी पसंद के नए टू-व्हीलर व्हीकल का चयन आसानी से कर सकता है। इसके साथ ही दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं तथा नो योर कस्टमर (केवाईसी) प्रक्रिया को वेरिफाई आसानी से कर सकता है।

इस ऐप के जरिए ग्राहक अपने घर की सुविधा के हिसाब से टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं तथा चुने हुए टू-व्हीलर वाहन की होम डिलीवरी भी आसानी से प्राप्त कर सकता है।

इस सुविधा के लॉन्च पर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ दीनानाथ दुभाषी ने कहा कि हम अपनी लक्ष्य 2026 योजना की घोषणा के बाद से ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को तेजी से बढ़ाने का कार्य कर रहे है।

हम Fintech@Scale होने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारा प्लैनेट ऐप इस प्रतिबद्धता का आज के समय में एक प्रमुख हिस्सा बन गया है।

PLANET App Easy Loan: उन्होंने कहा कि प्लैनेट ऐप के माध्यम से, हमने पहले ही अपने उपभोक्ता लोन ग्राहकों के लिए एंड-टु-एंड तक डिजिटल यात्रा शुरू कर दिया है।

अब हम इसके साथ ही अपने दोपहिया फाइनेंस ग्राहकों के लिए भी इसका विस्तार करने जा रहे है। यह एक टेस्ट ड्राइव बुक करने से लेकर उसे अपने घरों तक पहुंचाने तक, एक दोपहिया ग्राहक की पूरी यात्रा को कवर प्रदान करता है।

इस ऐप का उपयोग ग्राहक अपने मोबाइल पर आसानी से करके किसी भी स्थान से, जल्दी तथा आसानी से दोपहिया वाहन के लिए लोन आज के समय में आसान किस्तों में प्राप्त कर सकता है।

PLANET App Easy Loan: एक साल पहले लॉन्च हुआ था प्लैनेट ऐप

आपको बता दे कि प्लैनेट ऐप को एक साल पहले ही लॉन्च किया गया था। तब से, इसने कंपनी की बुक को बढ़ाने के लिए डिजिटल बैकबोन की तरह काम किया है।

इतने कम समय में ही इसके 2.5 मिलियन से अधिक डाउनलोड यूजर्स हो चुके है, और गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store) पर इसे 4.5 स्टार रेटिंग भी प्राप्त हो चुका है।

PLANET App Easy Loan: प्‍लैनेट ऐप क्या है ?

बता दे कि पर्सनलाइज्ड लेंडिंग एंड असिस्टेंट नेटवर्क्स (PLANET) ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे अप्रैल 2022 में सॉफ्टवेयर के रूप में लॉन्च किया गया था।

यह ग्राहकों को सुविधाजनक तथा आसान तरीके से LTF के साथ अपने लोन रिलेशनशिप को मैनेज करने में सहायता प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए एक ग्राहक समान मासिक किस्त या फिर ईएमआई भुगतान सहित अपने लोन खातों को बिना किसी परेशानी के आज के समय में मैनेज कर सकता है।

इसके साथ ही अपने क्रेडिट स्कोर या फिर सिबिल स्कोर की जांच फ्री में साल में तीन बार कर सकता है और लोन संबंधी दस्तावेजों तक आसानी से पहुंच बना सकता है।

ग्राहक ऐप के जरिए लोन लेने के लिए पर्सनलाइज्ड ऑफर्स का भी लाभ आज के समय में उठा सकते हैं। प्लैनेट ऐप के साथ, LTF का इरादा यूजर्स की यात्रा को हर तरीके से डिजिटल रूप से सक्षम बनाने का प्रयास करने का काम कर रही है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Elon Musk ने फिर चौंकाया अब दुनिया को पिलाएंगे बीयर, क्या है इसमें खास, कितनी है कीमत, पढ़ें पूरी डिटेल

Elon Musk ने फिर चौंकाया अब दुनिया को पिलाएंगे बीयर, क्या है इसमें खास, कितनी है कीमत, पढ़ें पूरी डिटेल

Easy Loan For Women: अब महिलाओं को लोन मिलना हुआ और भी आसान, सरकार दे रही अनुसार, योजना एक अप्रैल से लागू

Easy Loan For Women: अब महिलाओं को लोन मिलना हुआ और भी आसान, सरकार दे रही अनुसार, योजना एक अप्रैल से लागू