PM मोदी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने तले पकोड़े, बेरोजगारी दिवस मनाया
युवा कांग्रेस ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां सत्ता पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम कर इस दिवस को मना रहा है, तो वहीं विपक्ष की तरफ से युवा कांग्रेस सहित एनएसयूआई के छात्रों ने पकोड़े तलकर इस दिन का बेरोजगारी के दिवस में मनाया।
इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन में भी शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी के दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चाय व पकोड़े का स्टाल लगाकर अपना विरोध जताया। कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अजय सोलंकी ने विशेष रूप से शिकरत की। जबकि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झालटा भी इस दौरान मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा। साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी की।