Fair deal
Dr Naveen
in

PNB में डिग्री पास के लिए सुनहरी मौका, इन पदों पर चल रही है भर्ती

PNB में डिग्री पास के लिए सुनहरी मौका, इन पदों पर चल रही है भर्ती
Shubham Electronics
Paontika Opticals

PNB में डिग्री पास के लिए सुनहरी मौका, इन पदों पर चल रही है भर्ती

जल्दी करें, आवेदन के लिए बचे है कुछ दिन शेष…

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने Chief Officer पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, तथा आवेदन आमंत्रित किया गया है, एवं इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

Shri Ram

हम इसके नोटिफिकेशन व आवेदन का लिंक नीचे दिए है जिसके माध्यम से आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

यदि आप PNB के द्वारा जारी किए गए पोस्ट का लाभ उठाना चाहते है तब निम्न शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए-

• Graduation/ Master Degree/ B.Sc/ B.E/ B.Tech/ MCA/ CA/ MBA/ CS या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है एवं अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

JPERC 2025
Diwali 02

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

Diwali 03
Diwali 03

निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है-

रिक्त पदों की संख्या – 06 पद
चीफ रिस्क ऑफिसर – 01
चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर – 01
चीफ टेक्निकल ऑफिसर – 01
चीफ कंप्लायंस ऑफिसर – 01
चीफ डिजिटल ऑफिसर – 01
चीफ इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) – 01

Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि : 21-12-2021

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 10-01-2022

Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 से 55 वर्ष तक होना चाहिए।

कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

निम्न पोस्ट के लिए योग्यता, पात्रता, व अनुभव में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा, तथा उन्हें सीधी भर्ती करने का आदेश जारी हुआ है।

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगा, जो भी स्केल है उसके अंतर्गत सैलरी होगा।

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा तथा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा, इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये, क्योकि इसमें विभिन्न तरह का शुल्क है कैटेगरी के हिसाब से।

Written by Newsghat Desk

जा रहे थे कॉलेज में लाठियां भांजने, यूं आए पुलिस के शिकंजे में….

जा रहे थे कॉलेज में लाठियां भांजने, यूं आए पुलिस के शिकंजे में….

संगड़ाह में दर्दनाक हादसा : बस-बाइक की भिड़त में 2 की मौत

संगड़ाह में दर्दनाक हादसा : बस-बाइक की भिड़त में 2 की मौत