in

Pnb jobs alert : पंजाब नेशनल बैंक ने विज्ञापित किए चपड़ासी के पद के लिए आवेदन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया ?

Pnb jobs alert : पंजाब नेशनल बैंक ने विज्ञापित किए चपड़ासी के पद के लिए आवेदन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया ?

Pnb jobs alert : पंजाब नेशनल बैंक ने विज्ञापित किए चपड़ासी के पद के लिए आवेदन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया ?

PNB Peon Vacancy Apply 2022

पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है इसमें कुल 14 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2022 रखी गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

क्या है प्रक्रिया?

PNB Peon Recruitment 2022 :-

  • विभाग का नाम-पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2022
  • नौकरी का नाम – चपरासी
  • कुल पद- 14
  • आवेदन तिथि -आवेदन शुरू है
  • आवेदन अंतिम तिथि -09/04/2022
  • अप्लाई मोड – ऑनलाइन,ऑफलाइन
  • नौकरी क्षेत्र-पुरे भारत के लिए
  • अधिकारिक साईट https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

Qualification :-

अभ्यर्थी को अंग्रेजी भाषा में अच्छा ज्ञान होना चाहिए, तथा पढ़ने और लिखने के ज्ञान के साथ-साथ उम्मीदवार कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण हो उपयोगिता रखने वाले उम्मीदवार को आवेदन की आवश्यकता नहीं है |

PNB Peon Recruitment Age Limit Details :-

पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी के पद के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है | अभ्यर्थियों को आयु में छूट सरकार के मापदंडों के अनुसार मिल रही है |

Documents :-

  • पूर्ण मार्क शीट्स (X और XII Std)।
  • बारहवीं कक्षा के स्थानांतरण प्रमाण पत्र की कॉपी
  • एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि) की कॉपी।
  • उप तहसीलदार द्वारा अधिवास के प्रमाण के रूप में जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी।
  • जाती प्रमाण पत्र अथवा लोअर कास्ट प्रमाण पत्र।
  • उम्मीदवार रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड पंजीकृत है तो
  • भूतपूर्व सैनिकों के मामले में डिस्चार्ज बुक (सभी पृष्ठ), पीपीओ, आईडी कार्ड और एलपीसी की कॉपी।
  • जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी।
  • अन्य प्रमाणपत्रों की प्रति, यदि कोई हो।
  • निम्नलिखित प्राधिकरणों में से किसी एक द्वारा जारी ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के तहत आवेदन करने पर आय और संपत्ति प्रमाण पत्र की कॉपी।

आवेदक अपने आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पहले उचित पते पर भेज सकते हैं आवेदन पत्र चपरासी के आवेदन पत्र के रूप में ही लिखा गया होना चाहिए।
मुख्य प्रबंधक, मानव संसाधन विकास विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, सर्कल कार्यालय, पीएनबी हाउस, त्रिची-तंजौर हाउस, कैलासपुरम, त्रिची – 620014 में जमा कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

रेव पार्टी करते हुए वीआईपी, अभिनेताओं, राजनेताओं के बच्चे गिरफ्तार

रेव पार्टी करते हुए वीआईपी, अभिनेताओं, राजनेताओं के बच्चे गिरफ्तार

विपक्षी जो कहे भाजपा करेगी मिशन रिपीट : जयराम ठाकुर

विपक्षी जो कहे भाजपा करेगी मिशन रिपीट : जयराम ठाकुर