in

Pranjal Dahiya Wikipedia Biography In Hindi | प्रांजल दहिया जीवन परिचय

Pranjal Dahiya Wikipedia Biography In Hindi | प्रांजल दहिया जीवन परिचय
Pranjal Dahiya Wikipedia Biography In Hindi | प्रांजल दहिया जीवन परिचय

Pranjal Dahiya Wikipedia Biography In Hindi | प्रांजल दहिया जीवन परिचय

दोस्तों आज के इस लेख Pranjal Dahiya Wikipedia Biography In Hindi | प्रांजल दहिया जीवन परिचय के जरिए हम प्रांजल दहिया के बारे में “प्रांजल दहिया का बॉयफ्रेंड कौन है ? प्रांजल दहिया की हाइट कितनी है ? प्रांजल दहिया की कमाई कितनी है ? प्रांजल दहिया की उम्र कितनी है ? प्रांजल दहिया को क्या पसंद है ? प्रांजल दहिया के इंस्टाग्राम पर कितने followers हैं ? प्रांजल दहिया के माता पिता का नाम क्या है ? प्रांजल दहिया के परिवार में कौन-कौन है ? प्रांजल दहिया का घर कहां है ? के बारे में जानेंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

प्रांजल दहिया एक खूबसूरत एक्टर है तथा साथ ही या बहुत बढ़िया डांसर भी है। इन्होंने अपनी क्यूट हॉट एवं पर्सनाल्टी की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है या अमेजिंग टिक टॉक भी कर रही हैं। खूबसूरती के साथ सोशल मीडिया पर राज करती आ रही हैं।

मैंने जब पहली बार इनका नाम सुना तो मुझे लगा कोई पुरुष होगा लेकिन मेरा यह सोचना बिल्कुल गलत था। मैंने इसलिए कहा कि यह पुरुष होंगी क्योंकि इनका नाम प्रांजल दहिया है तो हम इनके लाइफ से जुड़े अंदर व बाहर के किस्से के बारे में जानेंगे।

प्रांजल दहिया को बचपन से ही एक्टिंग व डांसिंग पसंद था या बचपन से ही जानी-मानी कलाकार बनना चाहती थी इनका नाम प्रांजल दहिया बाद में लोगों ने प्यार से गुलाबी क्वीन भी कहने लगे।

हमारे देश से टिक टॉक बैंन तो जरूर हो गया था लेकिन कुछ इंपॉर्टेंट एक्टर्स व टैलेंट दे गया। टिक टॉक की तो ही देन है पंजाल दहिया जो कि उनको मौका मिला अपना टैलेंट दिखाने का टिक टॉक के जरिए।

यह हरियाणवी मॉडल तथा टिक टॉक स्टार जिनके मिलियंस में फलोवर थे अब टिक टॉक बैन होने के बाद इनको हरियाणवी गानों में एक्टिंग करने का मौका मिला है।

Sudha Chandran Wikipedia Biography In Hindi | सुधा चंद्रन जीवन परिचय

Pamela Goswami Wikipedia Biography in hindi | Pamela Goswami ki net worth

प्रांजल दहिया सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन्होंने तहलका मचा रखा है इनकी रेल इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग पर चल रही हैं तथा इनके गाने youtube पर drending मे चल रहे है। यह कोई बड़े घराने व परिवार से नहीं है या एक मध्यवर्गीय परिवार से है लेकिन यह अपने दम व अदाकारी के बल पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अब इनका कैरियर एक्टिंग ही है।

प्रांजल दहिया का घर कहां है ?

प्रांजल दहिया अपनी एक्टिंग के बल पर कहीं भी अपना घर ले या बना सकती हैं। परंतु इनका घर फरीदाबाद हरियाणा में है लेकिन शूटिंग कि वजह से ज्यादा बिजी होने के कारण यह घर कम ही जा पाती हैं।

प्रांजल दहिया की शिक्षा कहां हुई ?

प्रांजल दहिया की शिक्षा की बात करें तो अपने जन्म स्थान हरियाणा के फरीदाबाद शहर से की है इन्होंने 2 वर्ष पहले ही 12th 2019 में किया है तथा अब यह मॉडलिंग कर रही हैं।

यदि हम इनकी स्नातक की पढ़ाई की बात करें तो अभी इनकी स्नातक की पढ़ाई वर्तमान में चल रही है स्नातक की पढ़ाई फरीदाबाद से ही कर रही हैं। इन्होंने अपने छोटे से करियर में अत्याधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है।

Pawan Singh Wikipedia Biography In Hindi | Pawan Singh ki Wife | पवन सिंह के जीवन के बारे में पूरी जानकारी

Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय

अब हम बात करने वाले हैं प्रांजल दहिया की age, लम्बाई एवं बॉयफ्रेंड एवं फैमिली बायोग्राफी के बारे में। तो इस पोस्ट में सबसे पहले बात करने वाले हैं इनके परिवार के बारे में –

प्रांजल दहिया के परिवार में कौन-कौन है ?

प्रांजल दहिया सोशल मीडिया की चहेती होने के साथ यह घर में भी बहुत लोकप्रिय हैं खासकर इनकी माता जी की प्रांजल दहिया की मां इनका बहुत सपोर्ट किया करती हैं इनकी स्कूल से लेकर acting लाइफ तक, यह अपने पिता व माता के साथ हरियाणा में रहती हैं इनके दो भाई यह तथा एक बहन है।

प्रांजल दहिया के माता पिता का नाम क्या है ?

प्रांजल दहिया के पिता का नाम शशि दहिया है जो कि बहुत शांत हुआ सुलझे व्यक्ति हैं तथा इनकी माता जी का नाम सीमा दहिया है जो कि इनकी माँ अपनी बेटियों को हर वक्त सपोर्ट में रहतीं हैं। इनके दो भाई हैं इनका नाम क्रमशः सुशांत तथा राहुल दहिया इनकी एक बहन है जिसका नाम नेहा दहिया है।

प्रांजल दहिया का बॉयफ्रेंड कौन है ?

प्रांजल दहिया की उम्र अभी शादी करने लायक है लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह अभी शादी नहीं करना चाहती है। तथा वर्तमान में इनका रिलेशन बनते नहीं देखा गया यह अभी अपना करियर बनाने के लिए सोच रही हैं। लेकिन आपको बता दूं कि शादी से रिलेटेड कोई खबर मिलती है तो मैं आपको अपडेट कर दूंगा।

प्रांजल दहिया की हाइट कितनी है ? 

यदि बात करें प्रांजल दहिया की हाइट की तो इनकी लंबाई करीब 5 फीट 10 इंच है जो कि एक एक्टर्स की लंबाई से काफी ठीक है। अब हम इनके वजन के बारे में बात कर लेते हैं पहले इनका वजन 52 किलो ग्राम था अब वर्तमान में प्रांजल दहिया का वजन 60 किलो ग्राम हो गया है।

Olympic Vijeta Neeraj Chopra Wikipedia Biography in Hindi | नीरज Chopra जीवन परिचय 

Himanshi Singh Wikipedia Biography in hindi | हिमांशी सिंह का जीवन परिचय

इनके बालों का रंग हल्का भूरा है क्योंकि यह मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं यदि वह मेहंदी का इस्तेमाल ना करें तो उनके बाल काले देखने को मिलेंगे तथा इनकी आंखें काली देखने को मिलती हैं।

प्रांजल दहिया के इंस्टाग्राम पर कितने followers हैं ?

इनकी अदाकारी की दुनिया दीवानी हो गई है प्रांजल दहिया के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वर्तमान समय में 7.5 लाख से अधिक लोगों ने इनको फॉलो किया है। कुछ दिन बाद देखने को मिल सकता है कि इनकी संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।

क्योंकि यह रोजाना reels अपलोड करती हैं लोगों को इनकी रियल काफी पसंद आ रहे हैं। यही कारण है कि इनके धीरे-धीरे फॉलोअर बढ़ते ही जा रहे हैं।

प्रांजल दहिया को क्या पसंद है ?

प्रांजल दहिया को बॉलीवुड एक्टर्स काफी पसंद है इनमें से मुख्य तौर पर सलमान खान, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित तथा अमिताभ बच्चन शामिल हैं और हरियाणवी सिंगर छानीवाला उनको बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि यह इनके साथ काम कर चुकी हैं।

प्रांजल दहिया को जानवर बहुत पसंद है। यह जानवरों से बहुत प्यार करती हैं। इनको खाने में चॉकलेट काफी पसंद है वह भी डेरी मिल्क ब्रांड की वैसे तो इनको मीठा खाना बचपन से ही पसंद है। प्रांजल दहिया को डॉग बहुत है।

प्रांजल दहिया कैसे बनी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्रीज की टॉप डांसर व एक्टर ?

मैंने आपको ऊपर बताया था कि जब यह छोटी थी तब से डांसिंग व एक्टिंग की दीवानी है तथा यह अपनी कक्षा व स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लेती थी।

जीवन का सफर टिक टॉक से शुरू हुआ था। टिक टॉक में वीडियो बनाकर डालना शुरू किया बाद में इनके वीडियो लोगों के दिलों पर राज करने लगे।

इसके बाद इनके फॉलोवर शायद मुझे जहां तक याद है इनके फॉलोवर टिक टॉक पर 1 मिलियन से भी अधिक हो गए थे। इसके बाद टिक टॉक बैन होने के बाद इन्होंने अपना पैर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्रीज में पैर रखा।

Kangna Ranout Wikipedia Biography in hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्रीज में पहला गाना इन्होंने अक्की कल्याण सिंह जो कि इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर थे। इसके बाद इन्होंने नाचूंगी डीजे फ्लोर पर गाने में काम किया और लोगों कि चाहती बन गयीं।

प्रांजल दहिया की उपलब्धियां –

प्रांजल दहिया ने सन 2019 में एक हरियाणवी जीमा अवार्ड हासिल किया। यह अवार्ड अच्छे काम के लिए दिया जाता है।

प्रांजल दहिया की उम्र कितनी है ?

प्रांजल दहिया की उम्र वर्तमान में 5 मई 2021 को 25 वर्ष की हो गयी हैं। इनका जन्म 5 मई 1996 में फरीदाबाद में हुआ था यह हिंदू परिवार से हैं।

प्रांजल दहिया की कमाई कितनी है ?

इनकी कमाई छोटे से करियर में अब तक की करीब 575k अमेरिकी डॉलर है।

Final Words

दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये Pranjal Dahiya Wikipedia Biography In Hindi | प्रांजल दहिया जीवन परिचय पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल में पढ़ा कि “प्रांजल दहिया का बॉयफ्रेंड कौन है ? प्रांजल दहिया की हाइट कितनी है ? प्रांजल दहिया की कमाई कितनी है ? प्रांजल दहिया की उम्र कितनी है ? प्रांजल दहिया को क्या पसंद है ? प्रांजल दहिया के इंस्टाग्राम पर कितने followers हैं ? प्रांजल दहिया के माता पिता का नाम क्या है ? प्रांजल दहिया के परिवार में कौन-कौन है ? प्रांजल दहिया का घर कहां है ?

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट मे जरूर बताइये ऐसे इंटरेस्टिंग टॉपिक पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें। मैंने आपको प्रांजल दहिया से जुडी सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है।

धन्यवाद !

 

Written by newsghat

Google Tumhara Naam Kya Hai | Tumhara Naam Kya Hai

Google Tumhara Naam Kya Hai | Tumhara Naam Kya Hai

हादसा : हिमाचल में रेल कार पटरी से उतरी, यात्रियों को…

हादसा : हिमाचल में रेल कार पटरी से उतरी, यात्रियों को…