Gold-Silver Rate Fall: प्रॉफिट बुकिंग का बाजार पर दिखा असर! सोने-चांदी के दाम लुढ़के
Gold-Silver Rate Fall: पिछले दो दिनों से बाजार में काफी उथल-पुथल मची हुई है। इस उथल-पुथल की वजह से सोने-चांदी के दाम में भी लगातार गिरावट दिखाई दी है। जी हां, 8 जनवरी 2026 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी ₹12000 पर टूटी तो सोने में ₹1232 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर यह गिरावट स्पष्ट रूप से दिखाती है कि बाजार अब अस्थिरता से घिर चुका है।

Gold-Silver Rate Fall: प्रॉफिट बुकिंग का बाजार पर दिखा असर! सोने-चांदी के दाम लुढ़के
हालांकि यह अस्थिरता कितने दिन रहेगी इसके बारे में कहना मुमकिन नहीं। लेकिन विशेषज्ञों की माने तो यह अस्थिरता मुख्य रूप से प्रॉफिट बुकिंग की वजह से आई है। प्रॉफिट बुकिंग अर्थात मार्केट की वह स्थिति जब कमोडिटी के दाम उच्च स्तर पर पहुंच जाते हैं और पैसा कमाने के इच्छुक सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं को बेचना शुरू कर देते हैं।
जब बेचने की प्रक्रिया मार्केट में ज्यादा होने लगती है तो कमोडिटी के दाम नीचे गिरने लगते हैं। यही आज बाजार में हुआ, सोना-चांदी अपने उच्चतम ऊंचाई पर पहुंच चुके थे जिसकी वजह से लोग अब पैसा कमाने के लिए सोने-चांदी को बेचने लगे। ज्यादा बिक्री होने पर कीमतों पर दबाव आया और इनमें गिरावट देखने को मिली।


बाजार की अस्थिरता का कारण क्या है
बता दे बाजार की अस्थिरता का कारण प्रॉफिट बुकिंग बताया जा रहा है। प्रॉफिट बुकिंग यानी मुनाफा सुरक्षित करना, जब कोई निवेशक किसी प्रकार का एसेट सोना,चांदी, शेयर कम दाम पर खरीदता है और जब बाजार में उसकी कीमत बढ़ जाती है तो वह उसे बेचकर फायदा पक्का कर लेता है इसी प्रक्रिया को प्रॉफिट बुकिंग कहते हैं।
आमतौर पर निवेशकों को डर बना रहता है कि कमोडिटी के प्राइस उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं तो आगे चलकर गिर ना जाएं। इसीलिए वह समय रहते उसे बेचकर मुनाफा निकाल लेते हैं। मुनाफा निकालने के चक्कर में जब बाजार में बेचने की क्रिया ज्यादा बढ़ जाती है तब वस्तुओं के दाम गिरने लगते हैं।

कई बार जब निवेशक किसी दूसरे विकल्प में निवेश करना चाहते हैं तब भी वह प्रॉफिट बुकिंग करते हैं। इसके अलावा जब बड़े निवेशक या संस्थाएं सोना चांदी बेचने लगती है तो बाकी लोग भी इस दिशा में चल पड़ते हैं और इसलिए बिक्री बढ़ जाती है और कीमतें गिरने लगती है।
प्रॉफिट बुकिंग का बाजार पर क्या असर होता है
● प्रॉफिट बुकिंग की वजह से बाजार में गिरावट आती है, अस्थाई कमजोरी दिखती है।
● हालांकि इससे नए खरीदारों को कम दाम पर खरीद करने का मौका मिलता है।
आज की सोने-चांदी की गिरावट से बाजार पर हुआ असर
● आज सोने चांदी में अचानक से तेज गिरावट देखी गई इसकी वजह से बाजार में जहां एक ओर निवेशकों को झटका लगा तो वही नए खरीदारों के लिए यह स्वर्णिम अवसर साबित हुआ।
● खासकर ऐसे खरीदार जो शादी ब्याह या त्योहार के लिए सोने चांदी के जेवर खरीदना चाहते हैं उन्हें एकदम से फायदा मिल गया।
● हालांकि यह मौका उन निवेशकों के लिए भी बढ़िया है जो SIP के माध्यम से लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर चांदी ₹12000 प्रति किलो सस्ती हो चुकी है और सोने में ₹1232 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है जो की कुछ निवेशकों के लिए घाटे का सौदा है तो कुछ निवेशकों के लिए फायदे की बात। हालांकि इस पूरे मामले की जड़ प्रॉफिट बुकिंग है जो कि ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहती। ऐसे में हो सकता है आने वाले कुछ दिनों के बाद बाजार पुनः स्थिर हो जाए।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!



