in

Relationship : क्या आप भी किसी अपने को करना चाहते हो इंप्रेस, तो अपनाएं ये चार तरीके…

Relationship : क्या आप भी किसी अपने को करना चाहते हो इंप्रेस, तो अपनाएं ये चार तरीके…

Relationship : क्या आप भी किसी अपने को करना चाहते हो इंप्रेस, तो अपनाएं ये चार तरीके…

 

जिंदगी में कोई न कोई किसी न किसी की और आकर्षित हो जाता है कुछ लोग किसी को मन ही मन पसंद करते हैं लेकिन उनसे कुछ बोल नहीं पाते हैं। ऐसे में यदि किसी को इंप्रेस करना चाहते है तो कुछ तरीके अपना कर किसी को भी इंप्रेस कर सकते हैं।

प्यार एक ऐसा एहसास है जो छोटा बड़ा या अमीर गरीब भी नही देखता ये तो एक ऐसा एहसास है जो किसी मोह के बिना किसी से भी हो जाता है इसे में यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं और उसे इंप्रेस करना चाहते है अपने उस खास व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए तरह-तरह के तरीके खोजते रहते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

अगर आप भी किसी शख्स को इंप्रेस करने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो ये टिप्स (Tips) आपके काम आ सकते हैं.

उनकी देखभाल करें

आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उनकी केयर करना शुरू कर दें और उन्हें ये जताएं कि आप उनकी चिंता करते हैं, उन्हें समझते हैं और आप उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहते, जब आप ये सब करेंगे, तो सामने वाला शख्स आपसे जरूर इंप्रेस होगा।

साथ में समय गुजारें

ज्यादा से ज्यादा समय उस शख्स के साथ गुजारें और उन्हें शॉम्पिंग पर या लंच पर ले जाएं,यदि उन्हे कहीं जाना है तो आप उन्हें ले आने और छोड़ने के लिए आगे आएं, ऐसा करने से भी सामने वाला शख्स आपके बारे में सोचेगा और आपसे इंप्रेस होगा।

उनका भरोसा जीतें

किसी भी रिश्ते की नींव प्यार पर टिकी होती है और विश्वास के साथ ही इस रिश्ते की शुरुआत भी होती है इसलिए आप अपने सामने वाले शख्स का विश्वास जीतें है।

दुख की घड़ी में साथ दें

एक सच्चा साथी चाहता है की कोई सुख में हो या न हो, लेकिन उनके दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहे।

पर साथ ही में यह भी ध्यान रहे की आपके द्वारा इंप्रेस करने में किसी को भावनात्मक ठेस न पहुंचे। तभी आप जिंदगी भर सच्चे साथी का साथ पा सकतें हैं।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Diabetes : अगर आप भी शुगर के मरीज हैं और कर रहें है महसूस कमजोरी, तो करें ये काम…

Diabetes : अगर आप भी शुगर के मरीज हैं और कर रहें है महसूस कमजोरी, तो करें ये काम…

लड़कों को शादी के बाद छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, वरना पड सकती है भारी…

लड़कों को शादी के बाद छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, वरना पड सकती है भारी…