in

Relationship Tips for Men: महिलाएं नहीं पसंद करती पुरुषों की ये 4 आदतें, तोड़ देती हैं रिश्ता

Relationship Tips for Men: महिलाएं नहीं पसंद करती पुरुषों की ये 4 आदतें, तोड़ देती हैं रिश्ता
Relationship Tips for Men: महिलाएं नहीं पसंद करती पुरुषों की ये 4 आदतें, तोड़ देती हैं रिश्ता

Relationship Tips for Men: महिलाएं नहीं पसंद करती पुरुषों की ये 4 आदतें, तोड़ देती हैं रिश्ता

आज के समय में हर महिला के पास अपनी एक कहानी होती है, और उसे कब और कहां एक मर्द ने असहज महसूस कराया, उन्हें पता होता है, और ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि विश्वास न हो, तब अपने आसपास की किसी भी महिला से पूछ सकते हैं।

भले ही महिलाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए तरह-तरह के नियम कानून बनाए जा रहे हों, पर इसके बावजूद इसके उसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी बहुत सी बातों का समाना करना पड़ता है, जो उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाने के लिए काफी होता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

कभी-कभी यह उनके दैनिक व्यवसाय के दौरान किया जाता है, ऐसे में कभी यह बहुत ही डरावने तरीके से समाने आता है, और ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं, उन 4 आदतों को जो किसी भी महिला को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है।

बार-बार टच करने की कोशिश

आज के समय में कुछ लड़कों की आदत होती है कि एक मुलाकात के बाद ही लड़कियों के साथ ओवरफ्रेंडली हो जाते हैं, और वह न केवल खुद को उसका बेस्टफ्रेंड कहने लगते हैं बल्कि इस दौरान अपनी लिमिट भी भूल जाते हैं।

इन्ही बातों ही बातों में कभी कंधे पर हाथ रखना हो या फिर कभी हाथ पकड़ना, इनसे न केवल लड़कियों को अनसेफ फील होता है बल्कि उन लड़कों को लेकर उनके मन में इंसिक्योरिटी की भावना भी आने लगती है। और ऐसे में कोशिश यही करनी चाहिए कि महिलाओं के साथ अच्छा बॉन्ड बना सकें, जो उन्हें आपके साथ कम्फर्टेबल फील कराए।

सिर से लेकर पैर तक घूरना

आज के जमाने मे कुछ मर्दों में लड़कियों को बेवजह घूरने की बहुत गंदी आदत होती है, और जो महिला को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। और जब कोई भी लड़की टिप-टॉप बनकर घर से बाहर निकलती है, तब लोग उसे सिर से लेकर पैर तक देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

हालांकि, जब कोई देखने में अच्छा लगता है, तब उस पर न चाहते हुए भी नजर पड़ ही जाती है, ऐसे में अपनी इस आदत को संभालकर रखें।

उसे एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि बार-बार देखते है, तब यह उन्हें सही नहीं लगता। और यही नहीं, कुछ लोगों के देखने का अंदाज भी इतना खराब होता है कि महिला के मन में असुरक्षा तक की भावना आने लगती है।

लुक्स पर कमेंट मारना

आज के समय में जब भी कोई लड़की पास से गुज़रती है, तब लड़कों में उसके लुक्स को लेकर फुसफुसाहट शुरू हो जाती है। और यह न सिर्फ केवल उसके कपड़े बल्कि कपड़े से लेकर उसकी चाल-ढाल पर बात करने लगते हैं बल्कि उन पर कमेंट्स करने का कोई भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

ऐसे में उन्हें इस दौरान इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं होता है कि उनका यह व्यवहार लड़कियों को कितना अनकंफर्टेबल महसूस करता है। पर लड़कियों को उनकी खूबसूरती या ड्रेसिंग सेंस में कॉम्प्लिमेंट मिलना अच्छा लगता है। लेकिन जब उन पर कमेंट्स किया जाता है, तब उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।

वल्गर टॉपिक्स पर बात करना

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 21वीं सदी में बहुत सी चीजें बदल चुकी हैं, और धीरे धीरे अब लोग मॉडर्न हो रहे हैं। पर अभी भी कुछ बातें ऐसी हैं, जिनको अपने दायरे में ही रखना चाहिए।

दरअसल, कुछ लड़के लड़कियों के सामने वल्गर टॉपिक्स पर बात करते हैं, जो महिलाओं को असहज फील कराने के लिए काफी होते हैं, आप कभी भी ऐसा न करे जिससे महिला को वल्गर फील हो।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

वाह शुरू हो गई है WhatsApp Premium Subscription Service, जानें क्या हैं इसके लाभ, क्या आप ले सकेंगे इसका लाभ

वाह शुरू हो गई है WhatsApp Premium Subscription Service, जानें क्या हैं इसके लाभ, क्या आप ले सकेंगे इसका लाभ

निकिता बनी मिस फेयरवेल और तन्वी काला मिस पर्सनैलिटी

निकिता बनी मिस फेयरवेल और तन्वी काला मिस पर्सनैलिटी