Samsung Galaxy S25 का धमाका: ऐसे दमदार AI फीचर जो DSLR और सुपर कंप्यूटर को देगा कड़ी टक्कर
Samsung Galaxy S25 का धमाका: आज के इस तकनीकी दौर में मोबाइल फोन हमारी मूलभूत जरूरत बन चुका है। हालांकि कई लोगों के लिए मोबाइल फोन स्टेटस सिंबल भी हो गया है।
Samsung Galaxy S25 का धमाका: ऐसे दमदार AI फीचर जो DSLR और सुपर कंप्यूटर को देगा कड़ी टक्कर
विभिन्न कंपनीयों द्वारा आए दिन नए-नए फीचर्स वाले मोबाइल फोन भी लॉन्च किया जा रहे हैं। ऐसे में हर कंपनी की अपनी एक यूज़र फॉलोइंग होती है। कुछ कंज्यूमर्स ऐसे होते हैं जो केवल एक विशेष कंपनी के मोबाइल फोन ही लेना पसंद करते हैं इसी क्रम में सैमसंग भी एक ऐसी ही अग्रणी कंपनी है।
वही बात करें सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज स्मार्टफोन की तो इस सीरीज के फोन कंज्यूमर के बीच खासा लोकप्रिय है। सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन s25, s25+, S25ultra भी हाल ही में मार्केट में लॉन्च किए गए हैं और उनकी प्री बुकिंग 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है।
बता दे यह स्मार्टफोन ढेर सारे नए AI फीचर्स के साथ उपलब्ध है जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को पहले से और ज्यादा बेहतर और दमदार बनाया गया है।
Samsung Galaxy S series स्मार्टफोन के नए अपडेट
पहले से और ज्यादा दमदार कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी s25 में अब पहले से चार गुना बड़ा अल्ट्रा व्हाइट सेंसर उपलब्ध कराया गया है। यह सेंसर इतना ताकतवर है कि एकदम बारीक विवरण के साथ क्लोजअप शॉट को कैप्चर कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी s25 का कैमरा 8k रेजोल्यूशन को सपोर्ट कर रहा है जिसमें तेज गति से चलने वाले क्षण कैप्चर करने से लेकर स्लो मोशन जूम लेवल कैप्चर करना बहुत आसान हो गया है।
पहले से ज्यादा बेहतर वीडियो
सैमसंग गैलेक्सी s25 में कैमरा अपने नए वीडियो एडिटिंग फिल्टर स्टाइल के साथ इतना ताकतवर हो चुका है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार कंट्रास्ट ,कलर और टेंपरेचर को बदल सकते हैं।
अपने वीडियो को और ज्यादा रिलेटेबल बनाने के लिए आप सैमसंग से लुकअप टेबल भी डाउनलोड कर सकते हैं। सैमसंग s25 में अब आप HDR वीडियो से स्नैपशॉट भी ले सकते हैं।
और ज्यादा बेहतर नियंत्रण
सैमसंग s25 में अब यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर नियंत्रण मिल रहा है। फोटो लेते समय अब यूजर सैमसंग s25 में यूजर वर्क एक्सपर्ट रो अप में वर्चुअल एपर्चर फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे यूजर यह निर्धारित कर सकते हैं कि उन्हें फोटो का कितना हिस्सा कैप्चर करना है।
वहीं अब यूजर को डेप्थ और फील्ड पर DSLR जैसा कंट्रोल दिया जा रहा है। इस नए फीचर से दिन के उजाले में भी एक्स्पोज़र शॉर्ट लेना काफी आसान हो जाता है।
वहीं अपडेटेड फीचर में मोशन फोटो तस्वीर लेने से पहले और बाद में 1.5 सेकंड का वीडियो कैप्चर करने की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं नए AI से यूजर चेहरों को ऑप्टिमाइज भी कर सकते हैं।
स्मार्ट गैलरी और बेहतर एडिटिंग
सैमसंग s25 में अब AI को इतना ज्यादा स्ट्रांग बनाया गया है की यूजर अपनी गैलरी में आसानी से तस्वीरों की पहचान कर सकते हैं । AI की मदद से यूजर फोटो एडिटिंग भी पहले से ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।
AI का इस्तेमाल कर अब यूजर धुंधली तस्वीरों को शार्प कर सकते हैं। अंधेरे को उजाले में बदल सकते हैं और वीडियो में से शोर को भी हटा सकते हैं। यह बिल्कुल एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है जहां आप अवांछित फोटो, परछाई, बैकग्राउंड नॉइस को हटा सकते हैं।
प्रोफेशनल्स के लिए RAW एडिटिंग फीचर
सैमसंग गैलेक्सी s25 प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियो एडिटर के लिए RAW इमेज एडिटर भी उपलब्ध करा रहा है। जहां 8 प्रोफेशनल विकल्प यूजर्स को दिए जा रहे हैं।
इस विकल्प का इस्तेमाल कर यूजर RAW फोटो के साथ काम कर सकते हैं अर्थात इसमें इस्तेमाल किया गया AI इतना पावरफुल है कि यूजर प्रोफेशनल एडिटिंग कर अपनी मनचाही तस्वीर प्राप्त कर सकते हैं।
आखिर में….
कुल मिलाकर सैमसंग गैलेक्सी s25, s25+ और s25 ultra स्ट्रांग AI के साथ बाजारों में उतारे जाने वाले हैं जो यूजर्स को अद्भुत अनुभव प्रदान करेंगे। वही साथ ही साथ AI के दमदार फीचर्स की विशिष्ट सुविधा भी प्रदान करेंगे।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!