in

Saving Account In Hindi: कौन सा सेविंग खाता आपके लिए है बेहतर, जानिए कितने तरह के होते हैं सेविंग अकाउंट

Saving Account In Hindi: कौन सा सेविंग खाता आपके लिए है बेहतर, जानिए कितने तरह के होते हैं सेविंग अकाउंट
Saving Account In Hindi: कौन सा सेविंग खाता आपके लिए है बेहतर, जानिए कितने तरह के होते हैं सेविंग अकाउंट

Saving Account In Hindi: कौन सा सेविंग खाता आपके लिए है बेहतर, जानिए कितने तरह के होते हैं सेविंग अकाउंट

 

Saving Account In Hindi: केंद्र सरकार की जन धन योजना के पश्चात देश में करोड़ों लोगों ने बैंकों में जाकर जीरो बैलेंस सेविंग खाते खोले।

Bhushan Jewellers Dec 24

लेकिन अधिकतर लोग नही जानते की सेविंग खाते कितने टाइप के होते हैं, और उनके लिए कौन सा अकाउंट बेहतर है।

Saving Account In Hindi: अगर आप बचत खाता खुलवाना चाहते हैं तो हम आपको इसके प्रकार की जानकारी दे रहे हैं। जानिए कौन सा सेविंग अकाउंट आपके लिए रहेगा बेस्ट। बचत खाते के प्रकार बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग है।

आज देश के लगभग हर वर्ग के पास कम से कम एक बैंक खाता है। केंद्र की मोदी सरकार ने बैंकों को आम लोगों के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Account) की शुरुआत की थी। इसके बाद गरीब और ग्रामीण इलाकों के लोग भी बैंक खातों का इस्तेमाल करने लगे हैं।

ज्यादातर बैंकों में आम लोग सिर्फ सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट कई तरह के होते हैं। वेतनभोगी व्यक्तियों, 18 साल से कम उम्र के बच्चों, महिलाओं आदि के लिए अलग अलग तरह के बचत खाते के विकल्प उपलब्ध हैं।

आइए जानते हैं इन बचत खातों के बारे में। इसके साथ ही हम सभी की पात्रता की जानकारी भी दे रहे हैं-

1. Saving Account In Hindi: नियमित बचत खाता

आमतौर पर रेगुलर सेविंग्स अकाउंट ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खोला जाता है। इस खाते में पैसा जमा करने और निकालने की कोई निश्चित सीमा नहीं है।

आप जितनी चाहें उतनी राशि जमा और निकाल सकते हैं। आमतौर पर लोग इस खाते का इस्तेमाल अपने पैसे ठीक से बचाने के लिए करते हैं।

सभी बैंक इस अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की शर्त रखते हैं। अगर आप खाते में तय सीमा तक बैलेंस नहीं रखते हैं तो बैंक आप पर जुर्माना भी लगा सकता है।

2. Saving Account In Hindi: महिला बचत खाता

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि महिला बचत खाता विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है।

यह अकाउंट महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस अकाउंट पर कम ब्याज दर पर लोन, डीमैट अकाउंट के सालाना चार्ज पर डिस्काउंट और कई शॉपिंग डिस्काउंट भी मिलते हैं।

3. Saving Account In Hindi: वरिष्ठ नागरिक बचत खाता

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता केवल 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है।

यह खाता नियमित बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह खाता खुलवाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि उन्हें इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है।

इसके साथ ही आप इस खाते को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते से भी जोड़ सकते हैं।

4. Saving Account In Hindi: बच्चों का बचत खाता

बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता (माइनर्स सेविंग्स अकाउंट) भी है। इसमें भी मिनिमम बैलेंस की सीमा तय नहीं है। यह खाता बच्चों की स्कूल फीस आदि जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

यह खाता माता-पिता की देखरेख में 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए खोला जा सकता है। बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस खाते को नियमित बचत खाते में बदल दिया जाता है।

5. Saving Account In Hindi: जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट

जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट में खाताधारकों को चालू और बचत दोनों खातों का लाभ मिलता है। आप इस खाते से जितनी बार चाहें पैसे निकाल सकते हैं। इसकी कोई सीमा नहीं है।

इसके साथ ही अगर आप अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो भी आपको किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होती है।

6. Saving Account In Hindi: वेतन बचत खाता

कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए बचत खाता खोलती है। जिस बचत खाते में हर महीने वेतन आता है, इस खाते को वेतन बचत खाता कहते हैं।

इस खाते में मिनिमम बैलेंस की भी कोई सीमा नहीं है और अलग-अलग बैंक इस खाते पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं।

अगर इस खाते में लगातार तीन महीने तक वेतन नहीं आता है तो इसे बाद में नियमित खाते में बदल दिया जाता है।

Written by newsghat

Electric Scooter in India: वाह! चलते चलते चार्ज हो जाएगी इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, एक बार चार्ज होकर चलेगी 400 किमी

Electric Scooter in India: वाह! चलते चलते चार्ज हो जाएगी इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, एक बार चार्ज होकर चलेगी 400 किमी

Paonta Sahib: अवैध रूप से क्रेशर व माइनिंग मटेरियल स्टोर करने पर एफआईआर

Paonta Sahib: अवैध रूप से क्रेशर व माइनिंग मटेरियल स्टोर करने पर एफआईआर