in

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान ! अगर नही किया ये काम तो फंस जाएंगे आपके पैसे

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान ! अगर नही किया ये काम तो फंस जाएंगे आपके पैसे

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान ! अगर नही किया ये काम तो फंस जाएंगे आपके पैसे

पढ़ें, इस बारे में SBI ने क्या कहा ?

स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने यूजर्स के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है। जिसमें SBI ने अपने यूजर्स कहा है कि PAN (Permanent Account Number) को आधार कार्ड से लिंक (Aadhar-PAN Linking) करा ले। अन्यथा ऐसा नहीं करने वाले यूजर्स को कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

बता दें कि सरकार द्वारा पैन और आधार नंबर को लिंक करने की समयसीमा को पहले ही 3 बार बढ़ाया जा चुका है। अब सरकार द्वारा अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 घोषित की है।

जानिए SBI ने क्या कहा ?

Bhushan Jewellers Dec 24

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर को अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि “हम अपने यूजर्स को सलाह को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक कर ले और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें।”

साथ ही, बैंक ने यह भी कहा कि पैन को आधार से लिंक करना आवश्यक है। यदि इन्हें समय पर लिंक नहीं किया गया, तो पैन इनएक्टिव हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन (कुछ विशेष प्रकार लेन-देन) के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

कैसे पता कर सकते हैं कि आपका पैन आाधार से लिंक है अथवा नहीं ?

इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं :

सर्वप्रथम www.incometaxgov.in पर जाएं।

इसके बाद Our Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, वहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा।

इसके बाद Link Aadhaar Know About Aadhaar Pan Linking Status ऑप्शन पर जाएं।

अब एक नया पेज खुल जाएगा। वहां अपना PAN और Aadhaar Card की जानकारी लिखें।

जब आपके द्वारा पूरी जानकारी देने के बाद ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।

इस प्रक्रिया के बाद अलग आपको दिख जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।

पैन को आधार से कैसे करें लिंक ?

कोई भी यूजर आसानी से 567678 या 56161 पर SMS भेजकर दोनों को लिंक कर सकता हैं। पैन को आधार संख्या से जोड़ने के लिए, यूजर को UIDPAN . उदाहरण के लिए: UIDPAN 0000011112222 AAAPA7777Q।

ऊपर बताए गए नंबरों पर SMS भेजने के बाद, आधार नंबर को पैन नंबर से जोड़ा जाएगा यदि आपका नाम और जन्म तिथि दोनों दस्तावेजों में समान है।

Written by Newsghat Desk

4 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए इन 16 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण

4 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए इन 16 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण

PM SVANidhi Scheme : कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के मिल रहा है लोन

PM SVANidhi Scheme : कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के मिल रहा है लोन