SBI Customer Update: SBI ने होम लोन लेने वालों के लिए की बढ़ी घोषणा, इनको मिलेगा बड़ा फायदा
हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जो कि आज के समय में देश का सबसे बड़ा कर्जदाता भी है, और इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए रियायती दरों पर होम लोन मुहैया करा रहा है, हाल ही में स्टेटमेंट जारी किया गया है और स्टेट बैंक 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के लिए अपने ग्राहकों को होम लोन की ब्याज दरों पर 15 बेसिस पॉइंट से 30 बेसिस पॉइंट तक की रियायत प्रदान कर रहा है।
एसबीआई की सामान्य ब्याज दर 8.55 फीसदी से 9.05 फीसदी के बीच है, पर बैंक के इस फेस्टिव कैंपेन ऑफर के मुताबिक ब्याज दरें 8.40 फीसदी से 9.05 फीसदी के बीच रहेगी।
जान लें कि कौन से ग्राहकों को मिलेगी एसबीआई होम लोन पर छूट
आपको बता दे कि एसबीआई के रेगुलर तथा टॉप-अप होम लोन के लिए बैंक जीरो प्रोसेसिंग फीस भी ऑफर कर रहा है, ऐसे में एसबीआई के सस्ते होम लोन तथा सस्ती ईएमआई के लिए आपका सिबिल स्कोर आज के समय में अच्छा होना जरूरी है।
इस फेस्टिव कैंपेन ऑफर के तहत बैंक के रेगुलर होम लोन जिनमें फ्लैक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड, प्रिवीलेज या शौर्य, आपन घर शामिल हैं, उनके लिए 8.40 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है, तथा यह खासकर उन लोगों के लिए हैं जिनका सिबिल स्कोर 800 या उससे ज्यादा है, और बैंक की 8.40 फीसदी की ये दर इसके सामान्य रेट 8.55 फीसदी से 15 बेसिस पॉइंट कम है।
सिबिल स्कोर के अनुसार बदल जाएंगी ब्याज की नई दरें…
आप यदि इसके आगे के ऑफर को देखें तब 750 – 799 के बीच के सिबिल स्कोर वालों को एसबीआई होम लोन पर 25 बेसिस पॉइंट की रियायत प्रदान कर रही है, और ऐसे लोगों को 8.65 फीसदी की बजाए 8.40 फीसदी की दर से होम लोन आसानी से मिल जायेगा, और वहीं 700 -749 के बीच के सिबिल स्कोर वालों को 8.75 फीसदी की बजाए 8.55 फीसदी की दर से होम लोन आसानी से मिल जायेगा जो कि 20 बेसिस पॉइंट की रियायत होगी।
कम क्रेडिट स्कोर वालों का क्या होगा
आपके जानकारी के लिए बता दे कि 1 से 699 के बीच और इससे कम सिबिल स्कोर वालों को होम लोन के ब्याज के ऊपर वर्तमान में कोई राहत नहीं मिल रही है, तथा वहीं 650-600 के बीच के क्रेडिट स्कोर वालों के लिए एसबीआई होम लोन की ब्याज दर कर वर्तमान समय में 8.85 फीसदी मिल रहा है, और 550-649 के बीच सिबिल स्कोर वालों को 9.05 फीसदी की दर से होम लोन मिल रहा है।
इसके साथ ही NTC/NO CIBIL/-1 स्कोर वालों के लिए एसबीआई होम लोन की ब्याज दर 8.75 फीसदी पर मिल रहा है, और इस फेस्टिव सीजन में एसबीआई ने फ्लोर रेट को 15 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.40 फीसदी कर दिया है जो कि पहले 8.55 फीसदी का EBR था।
जान लें ये जरूरी सूचना टॉप-अप होम लोन और प्रॉपर्टी होम लोन पर भी…
आपको बता दे कि रेगुलर होम लोन के साथ ही एसबीआई ने टॉप-अप होम लोन तथा प्रॉपर्टी होम लोन की दरें भी कम कर दिया गया है, और टॉप-अप होम लोन पर 15 बेसिस प्वाइंट व प्रॉपर्टी होम लोन पर 30 बेसिस प्वाइंट का बड़ा कंसेशन प्रदान किया गया है, जो कि एसबीआई से इस तरह के होम लोन पर छूट लेने के लिए आज के समय में आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना जरूरी है।
सिर्फ 31 जनवरी तक हैं यह रियायती दरें
आपको इस बात का ध्यान रखाना होगा कि नए होम लोन रेट केवल 4 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 के मध्य तक ही लागू हैं, तथा यह 8.40 फीसदी से 9.05 फीसदी ऑफर फेस्टिव सीजन के तहत हैं, और वही आज भी एसबीआई के सामान्य होम लोन रेट 8.55 फीसदी से 9.05 फीसदी के बीच ही हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।