SBI & HDFC Customer Alert: अब SBI और HDFC के खाताधारक साईबर शातिरों की रडार पर, हो जाएं सावधान यूं बना रहे अपना शिकार
SBI & HDFC Customer Alert: एक बार फिर देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक SBI और सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक HDFC के खाताधारक साईबर शातिरों की रडार पर हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि लोगों की गाढ़ी कमाई पर बुरी नज़र रखने वाले साईबर शातिर नए शिकार की तलाश में नए तरीके ईजाद करते रहते हैं।
इस बार भी उन्होंने नया तरीका ईजाद कर एसबीआई और एचडीएफसी के ग्राहकों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इस बार शातिरों ने ऐसा तरीका ईजाद किया है जिसका मात्र एक गलत क्लिक आपको कंगाल कर सकता है।
SBI & HDFC Customer Alert: अब SBI और HDFC के खाताधारक साईबर शातिरों की रडार पर, हो जाएं सावधान यूं बना रहे अपना शिकार
गौर हो की ये बैंक अपने खाताधारकों को अलर्ट रहने के मैसेज लगातार भेज रहे हैं।लेकिन साईबर शातिर जो फर्जी SMS भेजते हैं वो बैंकों से आए हुए SMS लगते हैं।
ये शातिर लोगों से उसके अकाउंट को डिटेल और पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए कहते हैं। जिससे कई बार खाताधारक शातिरों की चाल में आ जाते हैं।
SBI & HDFC Customer Alert: SBI के ग्राहकों के पास आए ऐसे मैसेज
वहीं ये भी जान लें कि SBI के ग्राहकों को भी ये फर्जी मैसेज आ रहे हैं। एसबीआई के खाताधारकों को SMS के जरिए कहा जा रहा कि पैन अपडेट कर लें वरना ग्राहकों का योनो अकाउंट डिसेबल कर दिया जाएगा। इन संदेशों को लेकर सावधान रहें।
SBI & HDFC Customer Alert: इसी बार शातिर भेज रहे ऐसे SMS
शातिरों की ओर से HDFC Bank के खाताधारकों को यह मैसेज मिल रहा है-
“एचडीएफसी अकाउंट के लिए केवाईसी अपडेट तुरंत करें! कृपया https://rb.gy/xaotao0 पर क्लिक करके इसे अपडेट करें अन्यथा आपका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा धन्यवाद।”
SBI & HDFC Customer Alert: HDFC ने बताया बचाव का ये तरीका
एचडीएफसी बैंक ने एक ट्वीट में लिखा कि ग्राहक अपने आप को धोखाधड़ी से खुद को बचाएं। हमेशा जांचें कि एचडीएफसी बैंक के मैसेज आधिकारिक आईडी HDFCBK/HDFCBN & links से आते हैं और लिंक http://hdfcbk.io से शुरू होते हैं।
बैंक ने ये भी दोहराया है कि अंजान नंबरों से आने वाले SMS के Link पर क्लिक न करें, जिसमें या पैन/केवाईसी अपडेट या अन्य बैंकिंग जानकारी की रिक्वेस्ट आई हो। बैंक ने अपने खाताधारकों को बताया है कि वह कैसे असली और फेक मैसेज के बीच अंतर कैसे कर सकते हैं।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।