in

Paonta Sahib News: अवैध शराब माफिया के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही, 2400 लीटर लाहन नष्ट

Paonta Sahib News: अवैध शराब माफिया के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही, 2400 लीटर लाहन नष्ट

Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब के टोका खारा के जंगलों में वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए 2400 लीटर कच्ची शराब के 14 ड्रमों को एवं 10 भट्ठियों को नष्ट किया है।

यह कारवाई बीओ सुमंत और,फॉरेस्ट गार्ड मुदसर, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर, फॉरेस्टगार्ड रतन, फॉरेस्टगार्ड और हरि चंद ने टोका खारा के जंगलो में की गई है।

BKD School
BKD School

इस दौरान वन विभाग की टीम ने 14 ड्रमों में रखी 2400 लीटर लाहन नष्ट कि साथ ही 6 भट्टियां भी नष्ट की है।

पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम कच्ची शराब माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। पिछले कुछ ही दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा है और लगभग पांच हजार लीटर लाहन नष्ट की है।

आज का ताजा मामला टोका खारा वन क्षेत्र का है, जहां पर विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन क्षेत्र में शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं।

वन विभाग के बीओ सुमंत फॉरेस्ट गार्ड मुदसर, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर, फॉरेस्टगार्ड रतन, फॉरेस्टगार्ड और हरि चंद ने मौके पर दबिश दी और चार भट्ठियों को तोड़ दिया।

उन्होंने यहां रखी 14 ड्रमों में रखी लगभग 2400 लीटर अवैध शराब को भी नष्ट कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि कच्ची शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वन क्षेत्र में शराब बनाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

इस दौरान डीएफओ ऐश्वर्या राज ने पुष्टि करते हुए बताया की वन विभाग की और से आगे भी कर्यवाई जारी रहेगी।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib News: चाय की दुकान पर पहुंचे लोगों को बनाता था अपना शिकार, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

SBI & HDFC Customer Alert: अब SBI और HDFC के खाताधारक साईबर शातिरों की रडार पर, हो जाएं सावधान यूं बना रहे अपना शिकार

SBI & HDFC Customer Alert: अब SBI और HDFC के खाताधारक साईबर शातिरों की रडार पर, हो जाएं सावधान यूं बना रहे अपना शिकार