SBI New Update: एसबीआई का लोन को लेकर नया अपडेट, तत्काल प्रभाव से लागू हुए नए आदेश, पढ़ें किस बैंक सस्ता किया लोन
SBI New Update: जाने माने सरकारी बैंक State Bank of India ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बेस रेट की ब्याज दरों को 0.70% बढ़ाकर 10.10% कर दिया गया है।
वहीं, प्राइम लेंडिंग रेट 0.70% बढ़कर 14.85% हो गया है। आपको बता दें कि हाल ही में और भी कई बड़े बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
SBI New Update: एसबीआई का लोन को लेकर नया अपडेट, तत्काल प्रभाव से लागू हुए नए आदेश, पढ़ें किस बैंक सस्ता किया लोन ..
SBI New Update: क्यों बढ़ाई ब्याज दरें-
RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। अब यह बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया है। इसलिए बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है।
कर्ज का बोझ कैसे कम करें ?
जानकारों का मानना है कि रेपो रेट बढ़ने से होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है।
यहां तक कि जिन लोगों ने कर्ज लिया है, उन्हें बढ़ी हुई ब्याज दर से तालमेल बिठाने के लिए बढ़ी हुई ईएमआई का सामना करना पड़ सकता है या बैंक से कर्ज की अवधि बढ़ाने के लिए कहना पड़ सकता है।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने होम लोन के बोझ को कम कर सकते हैं-
ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ गृह ऋण विकल्प
ओवरड्राफ्ट एक प्रकार का ऋण है जो ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जाता है। यह उधारकर्ता को ऋण राशि से ऊपर किसी भी राशि को जमा करने और निकालने की अनुमति देता है।
हालांकि, ऐसी ईएमआई के लिए ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है। लेकिन इस अवधि के दौरान ग्राहक के पास ब्याज बचाने के लिए ओवरड्राफ्ट खाते में अतिरिक्त धनराशि जमा करने का विकल्प भी होगा।
इसका उपयोग फंड के जीवनकाल में पर्याप्त बचत के लिए किया जा सकता है क्योंकि गृह ऋण की दरें बचत खाते की ब्याज दरों से अधिक होती हैं।
इस बैंक ने किया कर्ज सस्ता….
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्ज सस्ता किया बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद बैंक के होम लोन की ब्याज दरें घटकर 8.50 फीसदी सालाना पर आ गई हैं.
इसके अलावा बैंक ने अपने एमएसएमई कर्ज पर ब्याज दरों में कमी की है, जो अब 8.40 फीसदी सालाना से शुरू होती है। बैंक का कहना है कि ये दोनों बदलाव 5 मार्च से प्रभावी हैं और 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगे।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।