SBI News Update: एसबीआई का 9 लाख की रिकवरी का नोटिस देखते ही किसन की हार्ट अटैक से मौत
SBI News Update: एसबीआई बैंक द्वारा भेजा गया नौ लाख रुपए की कर्ज की राशि चुकाने का नोटिस पढ़ते ही किसान हरभान सिंह हार्ट अटैक आ गया, और उसकी मौत हो गई।
SBI News Update: पढ़ें क्या है एसबीआई बैंक से लिए गए कर्ज का पूरा मामला
हरभान सिंह ने साल 2017 और 2018 में अपने गांव के ही एसबीआई बैंक से आठ लाख 93 हजार 600 रुपए का लोन लिया था। वे इस राशि को बैंक को वापस नहीं कर पाए, इसलिए बैंक ने उन्हें दो मई को नोटिस भेजा। नोटिस में नौ लाख 24 हजार 916 रुपए चुकाने का कहा गया था, जिसमें ब्याज भी शामिल था।
SBI News Update: हार्ट अटैक से मौत
हरभान के बेटे रामवीर ने बताया कि नोटिस पढ़ते ही पिताजी को सदमा लग गया, उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामला राजस्थान के भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
SBI News Update: फसल खराब होने से किश्तें नहीं चुका पाए
रामवीर ने यह भी बताया कि वे कुछ किश्तें जमा करा चुके थे। हालांकि, बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलें खराब हो गईं। इससे उनकी पैदावार कम हुई, और वे बाकी किश्तें जमा नहीं करा सके। इसी कारण कर्ज की राशि बढ़ती गई, और बैंक ने नोटिस भेज दिया।
SBI News Update: शव को परिजनों को सौंपा गया
हरभान सिंह की मौत के बाद, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिवार को सौंप दिया।
SBI News Update: समाचार संक्षेप
भरतपुर के किसान हरभान सिंह की मौत हुई एसबीआई बैंक के नोटिस के कारण। बैंक ने नौ लाख रुपए की कर्ज की राशि चुकाने का नोटिस भेजा, जिसके कारण हरभान को हार्ट अटैक आ गया। उनके बेटे ने बताया कि बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसल खराब होने से उन्हें किश्तें नहीं चुका पाए, और इसी कारण कर्ज बढ़ता गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिवार को सौंप दिया।