SBI News Update: SBI में नहीं है खाता घबराएं नहीं फिर भी SBI YONO दे रहा ये बड़ा फायदा! चूक न जाएं जानें कैसे मिलेगा फायदा
SBI News Update: SBI ने 2 जुलाई 2023 को SBI YONO एप्लीकेशन का नया संस्करण लॉन्च किया था। इसमें, SBI के खाताधारक होने की आवश्यकता नहीं है यूपीआई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए।
YONO ऐप 2017 में लॉन्च हुआ था और अब तक इस पर 6 करोड़ से अधिक यूजर्स ने पंजीकरण करवाया है।
SBI News Update: SBI में नहीं है खाता घबराएं नहीं फिर भी SBI YONO दे रहा ये बड़ा फायदा! चूक न जाएं जानें कैसे मिलेगा फायदा
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में अपने डिजिटल बैंकिंग एप्लीकेशन YONO को और अधिक उपयोगी और सरल बनाया है।
इसके तहत, अब किसी भी बैंक के खाताधारक YONO एप्लीकेशन का उपयोग करके यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
SBI News Update: SBI के मुताबिक, किसी भी बैंक के ग्राहक अब इस नए संस्करण का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं। ग्राहक QR कोड स्कैन करके, या किसी कॉन्टैक्ट नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
इसे उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले YONO ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा, और फिर इसमें पंजीकरण करना होगा। YONO एप्लीकेशन Google Play Store और iPhone App Store दोनों पर उपलब्ध है।
YONO ऐप के माध्यम से SBI ने अपनी सभी सेवाओं और सुविधाओं को लोगों के हाथ में पहुंचाया है। इसके बाद से, बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे कि Google Pay, Paytm और PhonePe को सख्त प्रतिस्पर्धा मिलेगी।