in

SBI SMS Alert : घर बैठे कैसे आसानी से शुरू या बंद करें एसबीआई एसएमएस अलर्ट सर्विस

SBI SMS Alert : घर बैठे कैसे आसानी से शुरू या बंद करें एसबीआई एसएमएस अलर्ट सर्विस

SBI SMS Alert : घर बैठे कैसे आसानी से शुरू या बंद करें एसबीआई एसएमएस अलर्ट सर्विस

एसबीआई अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए आए दिन नई सर्विसेज लॉन्च करता रहता है। लेकिन हम बैंक में जाने या फिर लंबी लाइनों में खड़े रहने से बचने के चक्कर में कई सर्विसेज का लाभ लेने से चूक जाते हैं।

आज हम आपको यहां बताएंगे की कैसे आप एसबीआई की एसएमएस अलर्ट सर्विस को घर बैठे अपने सेविंग अकाउंट या चालू खाते पर एक्टिवेट या डिएक्टिव कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहक को बैंक खाते जैसे- बचत खाता, चालू खाता और ओवरड्राफ्ट के लिए एसएमएस अलर्ट की सुविधा देता है। अगर आपकी इंटरनेट बैंकिंग ऑन है तो आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन ही एसएमएस अलर्ट सेवा को शुरू या बंद कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers Nov

तो आइए पहले जानते हैं कि कैसे आप अपने खाते के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू या बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बताते हैं कि किन-किन चीजों के लिए आपको यह सेवा दी जाती है ?

SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, होल्ड ऑन अकाउंट बैलेंस सेट/हटाने, लेन-देन के बाद-अलर्ट, चेक स्टॉप अलर्ट, चेक डिस्ऑनर अलर्ट, चेक बुक इश्यू अलर्ट, क्रेडिट सीमा अलर्ट, डेबिट सीमा अलर्ट और बैलेंस सीमा जैसे अलर्ट एसएमएस के जरिए मिलते हैं।

इन अलर्ट सेवाओं को आप ऑनलाइन शुरू या बंद करा सकते हैं। अब आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने खाते के लिए ऑनलाइन तरीके से SBI SMS Alert शुरू कर सकते हैं ?

SBI SMS Alert ऑनलाइन कैसे शुरू करें ?

स्टेप 1

सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।

Step 2

मुख्य मेनू से ‘ई-सेवा’ टैब पर क्लिक करें। विकल्पों की सूची से ‘एसएमएस अलर्ट सेवा’ विकल्प चुनें।

Step 3

उस खाते का चयन करें, जिसके लिए आप एसएमएस अलर्ट शुरू करना चाहते हैं और ‘ओके’ पर क्लिक करें।

Step 4

जिस-जिसके लिए आपको सेवा चाहिए वह चुनें, जैसे- डेबिट कार्ड से खरीदारी, चेक बुक इश्यू अलर्ट आदि कंफर्म करते हुए अपडेट पर क्लिक कर दें।

नेट बैंकिंग से एसएमएस अलर्ट सेवा कैसे बंद करें ?

SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें। खाते का चयन करें और एसएमएस अलर्ट रजिस्ट्रेशन/अपडेट पेज पर डिसेबल हाइपरलिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपकी सहमति मिलने के बाद, एसएमएस अलर्ट को बंद कर दिया जाएगा।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम पांवटा साहिब की अध्यक्षता में कार्यक्रम अयोजित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम पांवटा साहिब की अध्यक्षता में कार्यक्रम अयोजित

हिमाचल में 60 यूनिट बिजली फ्री, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सीएम से कहा थैंक्यू ….

हिमाचल में 60 यूनिट बिजली फ्री, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सीएम से कहा थैंक्यू ….