in

SBI Yono App 2022: अगर SBI Yono app का Password भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपनाएं यह आसन स्टेप्स

SBI Yono App 2022: अगर SBI Yono app का Password भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपनाएं यह आसन स्टेप्स
SBI Yono 2022: अगर SBI Yono app का Password भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपनाएं यह आसन स्टेप्स

SBI Yono App 2022: अगर SBI Yono app का Password भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपनाएं यह आसन स्टेप्स

आपको बता दे कि हाल ही में एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के रूप में, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए योनो (YONO, यू ओनली नीड वन) प्लेटफॉर्म पेश किया है।

आज के समय में योनो के माध्यम से कई वित्तीय तथा गैर-वित्तीय सेवाएं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि नेट बैंकिंग, सावधि जमा खोलना, लेन-देन इतिहास देखना, उड़ानें, ट्रेन, बस तथा टैक्सी बुक करना, इसके साथ ही ऑनलाइन खरीदारी, चिकित्सा बिलों का भुगतान, और भी बहुत कुछ।

आज के समय में प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर वह जगह है जहां आप आसानी से अपने एंड्रॉइड या आईओएस फोन के लिए योनो एप्प प्राप्त कर सकते हैं, और उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसके साथ ही कोई भी एसबीआई यूजर अपनी लॉगिन जानकारी का उपयोग करके योनो को कॉन्फ़िगर कर सकता है। इसके साथ ही कार्यक्रम में अपना यूजर नाम तथा पासवर्ड दर्ज करके आप नामांकन के बाद अपने खाते तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

आपको बता दे कि योनो एसबीआई एप्प का उपयोग करने के लिए, इसके लिए आपको हर बार अपने खाते से जुड़ना होगा। गोपनीय कारणों से, हाल हीं में एसबीआई ने लॉगिन प्रक्रिया में सख्ती बरती है, और यूजर को यदि यूजर नाम या पासवर्ड का ट्रैक खो देता है तब वह अपने खातों को लॉग इन करने में असमर्थ हो सकते हैं।

यदि आप अपनी YONO लॉगिन जानकारी भी भूल गए हैं, तब आप नीचे दिए गए टिप्स का पालन करके अपना यूजर नाम तथा पासवर्ड रीसेट आसानी से कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sbionline.com पर जाना होगा।

• अब आपको पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

• अब आपको इंटरफ़ेस में उपलब्ध लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

• आपको मेनू में “Forgot username/login password” दिखाई देगा उसमे क्लिक करना होगा।

• अब आपकी स्क्रीन एक पॉप-अप विंडो प्रदर्शित करने लगता है।

• फिर आप ड्रॉप-डाउन मेनू से, “forgot my username” चुन ले।

• इसके बाद आप next बटन पर क्लिक कर दे। और अब आप आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़कर भर दे।

• इसके बाद ध्यान से कैप्चा कोड भर दे।

• अब आप मेनू से “Submit” कर दे।

• और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जारी किए गए ओटीपी को अवश्य भरना होता है।

• इसके बाद “Confirm” बटन पर क्लिक करना होता है।

• फिर आपको स्क्रीन पर अपना नया YONO SBI उपयोगकर्ता नाम दिखाई देगा, अब यह आपके पंजीकृत नंबर पर टेक्स्ट संदेश के माध्यम से भी भेजा जाता है।

• इस तरह से आप आसानी से अपना यूजर आईडी और पासवर्ड पुन: सेट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

Telegram का ये खास फीचर कर सकता है आपके खर्चे काम, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

Telegram का ये खास फीचर कर सकता है आपके खर्चे काम, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

उत्तराखण्ड की तरह हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज, भंगानी में बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखण्ड की तरह हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज, भंगानी में बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी