in

Shillai News: अनिकेत पुंडीर बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर! हिप्र लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

Shillai News: अनिकेत पुंडीर बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर! हिप्र लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

Shillai News: अनिकेत पुंडीर बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर! हिप्र लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

Shillai News: अनिकेत पुंडीर बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर! हिप्र लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

Shillai News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर की कॉमर्स विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गए हैं।

इस परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव से अनिकेत पुंडीर ने पहले ही प्रयास में कॉमर्स संकाय में कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल दुगाना गांव व अपने परिवार अपितु पूरे सिरमौर का नाम रोशन किया है।

Indian Public school

अनिकेत पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित व मौखिक परीक्षा को पहले ही प्रयास में उतीर्ण किया है।

Bhushan Jewellers 2025

अनिकेत पुंडीर ने कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर साबित कर दिया है कि यदि उड़ान ऊंची हो तो मंजिलें कठिन परिश्रम से मिल सकती है।

मूल रूप से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव के चतर सिंह पुंडीर व स्वर्गीय शांति पुंडीर के बेटे अनिकेत पुंडीर की जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटो में पूरी हुई।

उसके बाद अनिकेत पुंडीर ने डॉक्टर वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन से बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से दिल्ली से एमकॉम व गुड़गांव के जाने माने स्काई लाइन बिजनेस स्कूल से एमबीए व पीजीपी फाइनेंस में ए ग्रेड डिग्री हासिल की है।

वर्तमान में अनिकेत पुंडीर बैंकिंग सेक्टर में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा अनिकेत पुंडीर ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी बतौर सहायक प्रोफेसर भी सेवाएं दी है। अनिकेत पुंडीर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी की पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं।

अनिकेत पुंडीर के कॉलेज केडर में सहायक प्रोफेसर कॉमर्स के पद पर चयनित होने से पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। अनिकेत पुंडीर के साथ-साथ उसके परिजनों को बधाई देने वालों का भी ताता लगा हुआ है।

उधर अनिकेत पुंडीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कुल देवता भगवान श्री परशुराम के अलावा दुगाना के तमाम ग्रामीणों के आशीर्वाद के साथ-साथ माता-पिता व तमाम रिश्तेदारों को संबंधियों को दिया है।

गौर होकर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में 27 व 4 अप्रैल 2022 को कॉलेज कैडर के 67 पदों के लिए आवेदन के अधिसूचना जारी की गई थी।

उसके पश्चात 21 मई 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 67 पदों के लिए देशभर से 194 उम्मीदवारों का चयन पर्सनल टेस्ट के लिए हुआ था।

पर्सनल टेस्ट 3 से 12 अक्टूबर तक लोक सेवा आयोग में आयोजित किए गए। जिसमें से 67 उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम की घोषणा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को की गई है।

इसमें सामान्य श्रेणी के 28 पदों में सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के दुगाना गांव के अनिकेत पुंडीर का चयन भी हुआ है। अनिकेत पुंडीर के पिता चतर सिंह पुंडीर हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में सेवारत थे।

Written by Newsghat Desk

Sirmour News: युवा कैसे कर सकेंगे स्वरोजगार अर्जन! खुद डीसी सुमित खिमटा ने बताई ये अहम बात! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल

Sirmour News: युवा कैसे कर सकेंगे स्वरोजगार अर्जन! खुद डीसी सुमित खिमटा ने बताई ये अहम बात! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल

Himachal Pradesh News: दोस्त स्कूटी पर कर रहे थे मस्ती! फिर हुआ ऐसा पहुंच गए हवालात! देखें क्या है पूरा मामला

Himachal Pradesh News: दोस्त स्कूटी पर कर रहे थे मस्ती! फिर हुआ ऐसा पहुंच गए हवालात! देखें क्या है पूरा मामला