Shillai News: कफोटा में स्वास्थ्य जांच शिविर में जांचे 680 रोगी! रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने लगाया था शिविर
Shillai News: रोटरी क्लब द्वारा काफोटा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमे की लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी गई। इसके अलावा 160 लाठियां का वितरण किया गया 16 बैसाखियां 200 कंबल 80 चश्मा भी दिए गए।
Shillai News: कफोटा में स्वास्थ्य जांच शिविर में जांचे 680 रोगी! रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने लगाया था शिविर
इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टर की टीम नाहन मेडिकल कॉलेज से बुलाई गई थी जबकि कुछ डॉक्टर सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब के भी थे।
इस कैंप का उद्घाटन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के द्वारा किया गया। इनके साथ रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 अरुण मोंगिया एवं उनकी पत्नी चारू मोंगिया भी मौजूद रहे।
इस शिविर का आयोजन उद्योग विभाग के साथ मिलकर किया गया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन कविता गर्ग ने बताया कि शिविर में 680 रोगियों को जांच की गई।
इस शिविर में आठ पंचायत का सहयोग रहा सब प्रधानों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया वहां पर आए मरीजों ने रोटरी क्लब से आग्रह किया कि वह आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर का आयोजन चाहते हैं।
जो रोटेरियन वहां पर उपस्थित थे उनमें अरुण शर्मा, सुनीता शर्मा, एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, एनपीएस सहोता, डॉक्टर परवेश सबलोक, राकेश गर्ग, मनमीत सिंह, सुमित गोयल, बलजिंदर सिंह चावला एवं किशोर आनंद आदि मौजूद थे।