SIP Investment: हर महीने करे केवल 1000 रूपए का निवेश! 10 साल में बन जाओगे लाखों के मालिक
SIP Investment: यदि आप भी यह सोचते हैं कि निवेश करने के लिए आपको बड़ी रकम की जरूरत है तो यह सोच एकदम गलत है। एक निश्चित रकम अनुशासित ढंग से हर महीने निवेश करने पर आपको एक समय के बाद एक बहुत बड़ा फंड मिल सकता है और इसी ही फंडे पर चलती है SIP स्कीम।
SIP Investment: हर महीने करे केवल 1000 रूपए का निवेश! 10 साल में बन जाओगे लाखों के मालिक
जी हां, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में आप न्यूनतम निवेश कर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। मतलब यदि आप चाहे तो ₹1000 से SIP निवेश आरंभ कर सकते हैं और 10 साल के बाद कंपाउंडिंग का जादू देख सकते हैं।

हर महीने 1000 SIP निवेश में 10 साल में कितना लाभ मिलेगा
हर महीने यदि आप SIP में 1000 का निवेश करते हैं तो 10 वर्षों तक निवेश करने के लिए आपको कुल 1,20,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यदि SIP का एवरेज रिटर्न 12% भी माना गया तो कंपाउंडिंग का लाभ आपको निश्चित रूप से मिलेगा।

मतलब आपको 1,20,000 के निवेश पर 1,12,339 रुपए का ब्याज मिलेगा जो कि किसी भी फिक्स डिपाजिट निवेश से दुगना है। यही नहीं, यदि SIP के अंतर्गत आपने सोच समझकर फंड चुना तो आपको अधिकतम 15% से 18% का भी रिटर्न मिल सकता है।
ऐसे में आपका रिटर्न 3 लाख के पार भी जा सकता है। जी हां, यदि SIP के अंतर्गत 15% से 18% का सालाना रिटर्न मिला तो आपको 10 साल के बाद 3.7 लाख का लाभ मिल सकता है। हालांकि यह पूरी तरह से इन्वेस्टमेंट और फंड के प्रकार पर निर्भर करता है।
SIP में टॉप परफॉर्मिंग फंड
SIP में यदि आप 10 सालों के लिए दीर्घकालीन निवेश करना चाहते हैं और 15% से 18% सालाना रिटर्न पाना चाहते हैं तो कुछ इक्विटी म्युचुअल फंड ऐसे भी है जो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं
● Quant स्मॉल कैप फंड जिसका औसत सालाना रिटर्न 18% का है।
● Nippon इंडिया स्मॉल कैप फंड जिसका औसत सालाना रिटर्न 17% नोट किया गया।
● Parag parikh फ्लेक्सी कैप फंड जिसका औसत सालाना रिटर्न 16% के बीच दर्ज किया गया।
कैसे मिलता है SIP में लाभ
SIP में कंपाउंडिंग का चमत्कार देखने के लिए मिलता है। मतलब SIP में आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर जो ब्याज मिलता है अगली बार उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। ऐसे में मैच्योरिटी तक एक बेहतरीन फंड इकट्ठा हो जाता है और चक्रवृद्धि ब्याज के कारण फंड की वैल्यू तेजी से बढ़ती है। मतलब यदि आपने 18% अनुमानित रिटर्न पर SIP शुरू की और हर महीने 1000 का निवेश किया तो 10 साल के बाद निश्चित रूप से 3.6 लाख में मेच्योरिटी पर मिलेंगे जिसमें 2.4 लाख का शुद्ध ब्याज होगा।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर SIP निवेश सबसे सुरक्षित और सफल रणनीति वाला निवेश है। यदि आप भी न्यूनतम राशि से बेहतरीन निवेश आरंभ करना चाहते हैं तो SIP आपके जीवन के बड़े सपने पूरे करने में आपकी मदद कर सकता है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!