Sirmour : 13 वर्षीय छात्र अकादमी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
Sirmour : सिरमौर जिला के नाहन अकाल अकादमी बडू साहिब से 13 साल का छात्र एक सप्ताह से लापता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को सराहा पुलिस द्वारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस ने आकर मौके पर जायजा लिया।
Sirmour : बता दें कि लापता किशोर सुबह करीब 7:45 बजे अकादमी की सीढ़ियों से चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने पाया है कि अकादमी के चारों और बाउंड्री की तारबंदी की गई है लेकिन फिर भी कुछ पॉइंट ऐसे हैं जहां से कोई भी आसानी से बाहर निकल सकता है।
नाबालिग के लापता होने पर पुलिस ने कोई अनहोनी ना हो इसके चलते पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। कुछ समय पश्चात राजगढ़ इलाके के एक सीसीटीवी फुटेज में करीब 11:00 बजे लापता नजर आता है जिसके पश्चात पुलिस ने किसी अनहोनी को लेकर बेफिक्र हो, तलाश जारी रखी।
जानकारी के मुताबिक लापता नाबालिक की दादी हरियाणा के पिंजौर में रहती है जिन्होंने लापता किशोर को बडू साहिब अकादमी में भेजा था। लापता नाबालिक ने करीब 2 महीने पहले संगीत विद्यालय में दाखिला लिया था। लेकिन बताया जा रहा है कि बच्चे का अकादमी में रहने का मन नहीं था। लिहाजा उसने छोड़ने का निर्णय लिया।
गौर हो कि, राजगढ़ से पिंजौर तक करीब अढ़ाई से तीन घंटे का सफर है, और बच्चे की दादी उसके घर न पहुंचने के कारण बेहद परेशान है। उन्होंने अकादमी की कार्यशैली पर कोई सवाल नहीं उठाया है या कोई टिप्पणी नहीं की है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
वहीं, सराहां थाना प्रभारी तोमर ने बताया है कि मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश की जा रही है, बच्चे की CCTV फुटेज और से सामने आ रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि अकादमी के बाउंड्री में कुछ ऐसी जगह है जहां से बच्चा बाहर निकल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे को ढूंढ निकालने में हर संभव प्रयास पुलिस द्वारा किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।