Sirmour News: अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में ‘पशु क्रूरता को नकारें’ थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
Sirmour News: अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में ‘जीव-जंतु कल्याण दिवस’ की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वन्य जीव संरक्षण और पशु कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का आयोजन पशुपालन विभाग, जिला सिरमौर के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की थीम थी – ‘पशु क्रूरता को नकारें’।
प्रतियोगिताओं का आयोजन:
कक्षा III से V तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता।
कक्षा VI से VIII तक के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता।
कक्षा IX और XI के विद्यार्थियों के लिए पशु कल्याण पर भाषण प्रतियोगिता।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से डॉ. रितिका विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संचालन अंग्रेजी शिक्षिकाओं शिवाली और सरिता ने किया।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने कहा, “ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।” उन्होंने पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया।
चैयरमैन अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन ने कहा कि “प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान का भाव विकसित करना बेहद जरूरी है।”
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय दिया।