in ,

Sirmour News: अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार निगरानी रख रही जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति

Sirmour News: अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार निगरानी रख रही जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति

Sirmour News: अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार निगरानी रख रही जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति

Sirmour News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही उच्च एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी के लिए जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति का गठन किया गया है। यह समिति जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार निगरानी बनाए रखती है व समय-समय पर अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करती है।

BKD School
BKD School

Sirmour News: अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार निगरानी रख रही जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने बुधवार को नाहन में स्वास्थ्य संस्थानों एवं अस्पतालों में गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की निगरानी के लिए गठित जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

एल.आर. वर्मा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरमौर जिला में संचालित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा भी की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर एवं गुणात्मक चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध हों, यह सुनिश्चि बनाना समिति का मूल उद्देश्य है।

इसके साथ ही समिति अस्पतालों में ओपीडी, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, लैबोरेट्री, विभिन्न वार्ड आदि में स्वास्थ्य सुविधाओं पर नजर रखने के साथ ही अस्पतालों में मौजूद अन्य सुविधाओं पर भी नजर रखती है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक ने इस अवसर पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वालिटी एश्योरेंस योजना के तहत जिला के अस्पतालों में व्यवस्थाओं को सुधारने और मरीजों को अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह समिति अस्पतालों में मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की निर्धारित समयावधि में निरीक्षण करना सुनिश्चित बनाती है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के आधार पर अस्पतालों को स्कोर भी दिए जाते हैं जिसके आधार पर स्वास्थ्य संस्थानों को इंसेटिव के रूप में धनराशि और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाते हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

BJP-took-to-the-streets-in-.jpg

HP News: कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सड़कों पर उतरी भाजपा! किया धरना प्रदर्शन

Paonta Sahib: 29 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मौ*त