Sirmour News: आधार कार्ड को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किए ये अहम निर्देश
Sirmour News: अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने जिला के शिक्षा, चिकित्सा तथा बैंकों को निर्देश दिए हैं कि यह सभी संस्थान अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही आधार मशीनों का शत प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित बनायें। उन्होंने अन्य विभागों को भी आधार सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं।
Sirmour News: आधार कार्ड को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किए ये अहम निर्देश
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा आज शनिवार को नाहन में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की पांचवी तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
एलआर वर्मा ने जिला के निवासियों से अपने-अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं तथा एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है उन्हें अपने दस्तावेज आधार में अपडेट करवाने होंगे ताकि आधार सत्यापन में उन्हें कोई असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि आधार अपडेशन की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त की जा सकती है या स्वयं भी अपलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर व ई-मेल को अपडेट करवाना अति आवश्यक है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जिला के निवासियों से अपने 0-5 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने की अपील भी की है। इसके साथ ही 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पर भी जोर दिया है।
उन्होंने आग्रह किया कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स को अपडेट नहीं किया जाता है, तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन 5-7 वर्ष तथा 15-17 वर्ष की आयु तक निःशुल्क उपलब्ध है।