Sirmour News: घर में छुपा रखा था ये सामान, पुलिस ने मारा छापा तो शिकंजे में आया शातिर
पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और चरस किया बरामद, नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार
Sirmour News: शिलाई उपमंडल के रोनहाट क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापा मारते हुए भारी मात्रा में गांजा और चरस बरामद की।
Sirmour News: घर में छुपा रखा था ये सामान, पुलिस ने मारा छापा तो शिकंजे में आया शातिर
आरोपी की पहचान संत राम पुत्र सूरत राम निवासी गांव कोट, डाकघर कोटी बौंच, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना से हुआ पर्दाफाश….

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर से नशे का कारोबार कर रहा है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जब संत राम के घर पर छापा मारा, तो वहां से 2.378 किलोग्राम गांजा और 31 ग्राम चरस बरामद हुई।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज…
डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिलाई पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी इस नशे की खेप को कहां और किसे बेचता था।
नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी…
पुलिस प्रशासन का कहना है कि सिरमौर जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस लोगों से भी अपील कर रही है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।