Sirmour News: जगन्नाथ रथ यात्रा में चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता! चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Sirmour News: जगन्नाथ रथ यात्रा में चोरी के आरोपों का संज्ञान लेते हुए नाहन पुलिस ने विशेष अन्वेषण टीम गठित की
जिला सिरमौर पुलिस ने नाहन में जगन्नाथ रथ यात्रा के हुई चोरी की वारदात के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान नाहन पुलिस थाने में चोरी की कई शिकायतें दर्ज की गई थी।
इन घटनाओं के बारे में जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने एक विशेष टीम का गठन किया।
इस घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और आरोपी की पहचान करना मुश्किल था।
टीम की कठोर कोशिशों के बावजूद, आरोपी की पहचान की गई और उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र के निवासी थे। उप पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी के निर्देशन में काम करने वाली पुलिस टीम ने आरोपियों को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान चोरी की गई सामग्री जैसे मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, चेन, झुमके, चार मोबाइल, एक लाख बीस हजार रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया की मामले में पूछताछ जारी है।