Sirmour News: नशा तस्कर से स्मैक के साथ 10.87 लाख नगदी बरामद, पुलिस की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस की SIU टीम ने एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद हिमाचल हरियाणा सीमा के साथ सटे क्षेत्र जिला सिरमौर के स्मैक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि एसआईयू टीम को पिछले एक माह से आरोपी के पीछे लगाया हुआ था ताकि उसकी गतिविधियों का पता चल सके।
वहीं, रविवार को टीम ने आरोपी दीन मोहम्मद उर्फ सीना निवासी ग्राम पल्होड़ी, पाँवटा साहिब जिला सिरमौर, उम्र लगभग 35 वर्ष के घर पर दबिश दी तो घर से 50 ग्राम स्मैक और 10 लाख 86 हजार 900 रूपये नकदी बरामद हुई।
आरोपी पर माजरा पुलिस थाने में धारा 21 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हिमाचल-हरियाणा के बार्डर एरिया पर बड़ी तस्करी को अंजाम देता था। जिसके बाद आरोपी को लगभग एक माह तक सर्विलेंस पर रखा गया था।
एसआई की टीम ने नशे के इस बड़े तस्कर को पकड़ने में बड़ी मेहनत की है जिसकी पुलिस के उच्चाधिकारी भी प्रशंसा कर रहे है।
वहीं, एसपी सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही पर्स में लाई जाएगी।