in

Sirmour News: पशु कुर्बानी का स्टेटस किया अपलोड! नाहन में हिंदू संगठनों का हंगामा, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Sirmour News: पशु कुर्बानी का स्टेटस किया अपलोड! नाहन में हिंदू संगठनों का हंगामा, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Sirmour News: पशु कुर्बानी का स्टेटस किया अपलोड! नाहन में हिंदू संगठनों का हंगामा, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Sirmour News: पशु कुर्बानी का स्टेटस किया अपलोड! नाहन में हिंदू संगठनों का हंगामा, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला का मुख्यालय नाहन पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना है।

Sirmour News: पशु की कुर्बानी का स्टेटस किया अपलोड! नाहन में हिंदू संगठनों का हंगामा, एसपी ने दिए जांच के आदेश

पहले हेडकांस्टेबल जसवीर सैनी का वीडियो वायरल होना, फिर जंगल में एक नाबालिग लड़का-लड़की के शव मिलना और अब एक दुकानदार द्वारा पशु कुर्बानी की तस्वीरों को लेकर स्टेटस अपलोड करने का मामला सामना है।

Bhushan Jewellers Nov

इसके बाद व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों व एबीवीपी ने मंगलवार को नाहन बाजार में जमकर हंगामा मचाया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

एसपी सिरमौर को संबंधित मामले की तस्वीरों सहित सौंपी गई शिकायत में कहा गया कि एक युवक नाहन के छोटा चौक बाजार में कपड़े की दुकान करता है, जो यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है।

विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उक्त युवक ने अपने स्टेटस पर पशु काटने की तस्वीरें लगाई है, जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है।

इससे हिंदू समुदाय काफी आहत हुआ है। मामले के बाद उक्त युवक की दुकान पर खूब हंगामा भी किया गया। हालांकि मौके पर आरोपी युवक मौजूद नहीं था, लेकिन संगठनों ने मौके पर दुकान को बंद करवा दिया।

साथ ही पूरे बाजार में उन मालिकों को चेतावनी देते हुए आग्रह किया कि जिन लोगों ने विषेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बाहरी राज्यों के लोगों को अपनी दुकानें दे रखी है, वह उन्हें तुरंत खाली करवाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी मनीष बिरसांटा ने कहा कि एक युवक ने पशु काटने की फोटोज अपने स्टेटस पर अपलोड की गई, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है। इस सिलसिले में एसपी सिरमौर को शिकायत की गई है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस विषय पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि शहर के शांत वातावरण को बाहर से आने वाले लोग धूमिल न कर सके।

वहीं हिंदू संगठन से जुड़े स्थानीय व्यापारी शिव कुमार गर्ग ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है कि शहर में पिछले 10 साल से दुकान करने वाले सहारपुर के दुकानदार ने ईद के मौके पर कथित गौवंष को काटकर तस्वीरों सहित अपने व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया है।

इस देखने के बाद हिंदू समाज में बड़ा आक्रोश है। उन्होंने बताया कि बाजार में सभी स्थानीय निवासियों से आग्रह किया गया है कि जिन लोगों ने विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बाहरी राज्यों के लोगों को अपनी दुकानें दे रखी है, वह उन्हें खाली करवाए। ऐसे लोग शहर के भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

दूसरी तरफ इस मामले में पूछे जाने पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के अनुसार ईद के मौके पर पशु की कुर्बानी देने की फोटो स्टेटस पर लगाने की बात कहीं गई है।

इस संदर्भ में थाना प्रभारी नाहन को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह मामला बाहरी राज्य का है, लेकिन व्यक्ति दुकान यहां करता है। लिहाजा मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया गया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by newsghat

HP News: हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर! मवेशी चराने जंगल गई महिला की मौत

HP News: हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर! मवेशी चराने जंगल गई महिला की मौत

Sirmour News: स्टंट करते खड्ड में डूबा 19 वर्षीय साकिब! पुलिस ने शव किया बरामद

Sirmour News: स्टंट करते खड्ड में डूबा 19 वर्षीय साकिब! पुलिस ने शव किया बरामद