Sirmour News: बड़ी मात्रा में अवैध फर्न के साथ पिकअप जब्त, 35 हजार जुर्माना
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के संगडाह में वन परिक्षेत्र की एक विशेष टीम ने पिउलीलानी के पास एक पिक अप में 250 किलो अवैध फ़र्न बरामद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र की एक विशेष टीम ने पिउलीलानी के समीप एक पिकअप HP79-2741) से 250 किलोग्राम अवैध फ़र्न बरामद करने में सफलता हासिल की है।
वन परिक्षेत्र की टीम को सफलता उस समय हासिल हुई जब टीम गश्त पर थी। इसी दौरान एक गाड़ी को जब चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमे 250 किलोग्राम अवैध फ़र्न बरामद हुई।
आरोपी पिकअप चालक कस्बा निवासी नरेश पुत्र कुंभ व्यास सहित दो अन्य सहयोगी रामस्वरूप पुत्र देवीराम एवं राकेश पुत्र रणदीप भी मौजूद थे।
जैसे ही पिकअप चालक को कागजात दिखाने के बारे में पूछा गया तो इनके पास फर्न ले जाने का कोई परमिट नहीं था।
जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्या सागर के नेतृत्व में फर्न सहित पिकअप को कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय संगड़ाह पहुंचा दिया है। जिसके बाद वन संपदा को नष्ट करने के जुर्म में 35025 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।
इस कार्यवाही में विभाग रात्रि गश्त टीम में वन रक्षक राजेन्द्र सिंह, सत्यपाल, तन्नू शर्मा, मेला राम व अमर सिंह शामिल थे।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया है कि जुर्माना वसूलने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया था।