Sirmour News: लाखों की कीमत के चिट्टे के साथ दबोचा हरियाणा का तस्कर! पुलिस ने ऐसे दिया कारवाई को अंजाम
Sirmour News: पुलिस टीम ने नाहन के खजुरना के पास पास हरियाणा के एक नशा तस्कर को लाखों रुपए के चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Sirmour News: लाखों की कीमत के चिट्टे के साथ दबोचा हरियाणा का तस्कर! पुलिस ने ऐसे दिया कारवाई को अंजाम
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली की हरियाणा का एक नशा तस्कर काफी समय से सिरमौर में नशे की तस्करी करता है।
जिसके बाद एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पुलिस की एक टीम गठित कर नशा तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
पुलिस टीम को सूचना मिली की नशा तस्कर हरियाणा से खजुरना के रास्ते गाड़ी से नाहन की तरफ चिट्टे की तस्करी लेकर आ रहा है, तभी पुलिस टीम ने देर रात को खजुरना के पास नाका लगाया।
नाकाबंदी के दौरान सामने से एचआर 12Y- 8814 कार आई तो पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया।
पुलिस टीम को देखकर नशा तस्कर घबरा कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस टीम के जवान गाड़ी के आगे खड़े होकर गाड़ी को रोक लिया तथा नशा तस्कर को पकड़ लिया।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंधर से 22.92 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) तथा 960 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
नशा तस्कर ने नाम पूछने पर अपना नाम रोशन लाल उर्फ विक्की (36) पुत्र रत्न लाल निवासी जोरसी खुर्द, पीओ बोडगी, तहसील पेहवा, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया।
बता दे की नशा तस्कर से पकड़े गए चिट्टे की कीमत बाजार में लाखों रुपए आंकी गई है पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
उधर, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात को एक नशा तस्कर को हेरोइन (चिट्टे) के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
सिरमौर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ निरंतर जारी है और किसी भी प्रकार से नशा खरीदने और बेचने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा ।