Sirmour News: शहर में यहां जाने के लिए डायवर्ट किया मार्ग! दो दिन के लिए रहेगी ये वैकल्पिक व्यवस्था! डीसी सिरमौर ने जारी किए आदेश
Sirmour News: जिला दंडाधिकारी अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आदेश जारी किए कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से न्यू इरा स्कूल नाहन तक टाइल्स बिछाने के कार्य के मद्देनजर 09 से 10 दिसंबर तक यातायात की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग के माध्यम होगी।
आदेश के अनुसार दिल्ली गेट से कोर्ट कॉम्प्लेक्स, उपायुक्त कार्यालय तथा एसएफडीए हॉल की ओर जाने वाले यातायात को बॉय स्कूल- नया बाजार-कालीस्थान मंदिर- महिमा लाइब्रेरी के माध्यम से डायवर्ट किया गया है।
इसके अतिरिक्त कोर्ट कॉम्प्लेक्स, उपायुक्त कार्यालय तथा एसएफडीए हॉल से दिल्ली गेट तक जाने वाले यातायात को फायर स्टेशन- सहकारी बैंक- होटल सिटी हार्ट के माध्यम से डायवर्ट किया गया है।
यह भी आदेश दिए कि कार्यकारी एजेंसी उपरोक्त सड़क की मरम्मत का कार्य शाम 5:30 बजे के बाद काम पूरा होने तक करेगी।