Sirmour News: सिरमौर की बेटियों का कमाल! सतौन स्कूल की 8 छात्राओं ने हॉकी में रचा इतिहास
शिमला में हुई प्रतियोगिता में कांगड़ा को हराकर सिरमौर की टीम ने फाइनल में मारी बाजी, सतौन स्कूल की बेटियों ने रचा इतिहास
Sirmour News: गिरिपार क्षेत्र के सतौन स्कूल की बेटियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सिरमौर का नाम रोशन किया है।
Sirmour News: सिरमौर की बेटियों का कमाल! सतौन स्कूल की 8 छात्राओं ने हॉकी में रचा इतिहास
शिमला में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर की हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कांगड़ा को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया।
इस जीत में सतौन स्कूल की 8 होनहार छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई। शनिवार को जब ये बेटियां अपने स्कूल सतौन पहुंची, तो पूरे स्कूल और गांव में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
बता दें कि सतौन स्कूल की 8 छात्राओं ने सिरमौर हॉकी टीम का हिस्सा बनकर शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता और जोश के साथ खेलते हुए फाइनल में कांगड़ा को हराकर सिरमौर को चैंपियन बना दिया।
हॉकी टीम की इस शानदार जीत से स्कूल और गांव में खुशी की लहर है। जब ये खिलाड़ी सतौन पहुंचीं, तो प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा, पंचायत उपप्रधान गुलाब ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष सतीश चौहान और स्कूली बच्चों ने ढोल-नगाड़ों के साथ इनका स्वागत किया। इस मौके पर सभी ने इन बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टीम के कोच नरेश ठाकुर ने बताया कि सतौन की इन बेटियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से सिरमौर को राज्य स्तर पर विजेता बना दिया है।
उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोच नरेश ठाकुर को भी ‘हिमाचल प्रदेश बेस्ट हॉकी कोच’ का अवार्ड मिला है, जो इस जीत को और खास बनाता है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें