Sirmour News: सिरमौर में दर्दनाक हादसा! पुल के पास चलती कार पर गिरी चट्टान, बच्चे समेत 3 पर्यटक
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगमन पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही है।
वहीं रविवार शाम जिला सिरमौर के नाहन मारकंडा पुल के पास चलती कार पर चट्टान का टूट कर गिर गया है जिसमें पंजाब के पर्यटक घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार शाम का है जब मारकंडा पुल के समीप चलती कार (PB65AH-0767) पर पहाड़ी की तरफ से चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसमे बच्चे समेत 3 पंजाबी पर्यटक घायल हुए हैं जोकि पांवटा साहिब से नाहन दोसड़का की तरफ आ रहे थे।
बता दें कि इस हादसे में चालक सहित एक बच्चा व महिला घायल हुए हैं, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पांवटा साहिब की तरफ जा रहे नाहन के वार्ड नंबर 5 के आमिर खान ने तुरंत ही 108 को सूचना दी। साथ ही घायलों को फौरी मदद देने की भी कोशिश की।
बता दें कि रविवार को कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे पर शंभूवाला के समीप भी भूस्खलन की खबर है।
कुछ वर्ष पहले तक यहां लैंडस्लाइड का सिलसिला रुक-रुक कर होता रहता था, लेकिन बाद में नेशनल हाईवे विंग ने सुधार कर दिया था।
हादसे में घायलों की पहचान पंजाब के मोहाली के सेक्टर 116 की रहने वाली 40 वर्षीय रामरक्खी देवी पत्नी लाल सिंह व 14 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र लाल सिंह के तौर पर की गई है।
उधर, मारकंडा पुल के समीप हुए सड़क हादसे के बाद तकरीबन पौना घंटा हाईवे पर जाम भी लगा रहा। जानकारों की मानें तो चट्टान इतनी तेजी से कार से टकराई कि कार की दिशा ही बदल गई थी।
वहीं, डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी ने कहा कि घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है, जांच की जा रही है।
साथ ही साथ उन्होंने बारिश में अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील भी की है ताकि किसी भी बड़े हादसे के होने से पहले आप अपने आप को बचा सके।