Sirmour News: सिरमौर सीनियर क्रिकेट टीम का चयन! फिटनेस टेस्ट 22 जनवरी को, जानें खिलाड़ी सूची
Sirmour News: जिला सिरमौर क्रिकेट संघ ने सीनियर वर्ग की टीम के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 22 जनवरी को बहराल स्थित जीटी क्रिकेट सेंटर में होगा।
23 जनवरी से होगा कैंप…
फिटनेस टेस्ट के बाद सीनियर टीम के लिए कैंप 23 जनवरी से 2 फरवरी तक जीटी क्रिकेट सेंटर बहराल में आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का नेतृत्व गुरविंदर सिंह टोली करेंगे।
चयनकर्ताओं में सुभाष चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, अहसान अहमद, मनिंदर छेत्री और आलोक कटोच शामिल रहे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची…
अक्षय शर्मा, राजेश कुमार, अंश शर्मा, अचल देव, वैभव शर्मा, आदित्य चिकारा, अंकुश धारीवाल, प्रशांत तोमर, कनिष्क, विवेक चौधरी, राकेश कुमार, आर्यन, विवेक कुमार, यशवंत तोमर, आयुश ठाकुर, नाहिद अली, हिमांवु नारनोल, आकाश चौधरी, दिवांश शर्मा, उज्जवल शर्मा, रोहित ठाकुर, प्रियांशु शर्मा, शिव चरण, सौरव शर्मा, सतीश कुमार, अभिषेक पंवार, जपनीत सिंह, अक्षित कंवर, दीक्षित चौहान, अगमजोत सिंह, हर्ष ठाकुर, अभिनव भारद्वाज और शुभम कुमार।
जिला क्रिकेट संघ ने दी ये अहम जानकारी….
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी और महासचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने बताया कि खिलाड़ियों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फिटनेस टेस्ट के बाद टीम के अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी।