Sirmour News: स्वावलंबन के लिए मशरूम की खेती अपनाएं: केवीके में प्रशिक्षण शिविर
Sirmour News: कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर (धौलाकुआं) में मशरूम उत्पादन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू हो गया है जिसमें उद्यान विभाग के माध्यम से जिला के 30 महिला एवं पुरुष किसान भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उद्यान विभाग के उप-निदेशक डॉ. सतीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं के विषय में चर्चा की और उन्हें इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को मशरूम की विभिन्न किस्मों एवं प्रजातियों और उनकी खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान मशरूम की खेती करने वाले उन्नतशील किसानों एवं उद्यमियों से भी मिलवाया जाएगा ताकि प्रशिक्षण ले रहे किसान इस विषय की व्यवहारिकताओं को और अच्छे ढंग से समझ पाएं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. पंकज मित्तल, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर, डॉ.शिवाली धीमान, वैज्ञानिक एवं डॉ. ज्योति, उद्यान विकास अधिकारी भी उपस्तिथ थे।