in , ,

Sirmour News: होली को लेकर नाहन और पांवटा तैयार, खूब उड़ेगा गुलाल

Sirmour News: होली को लेकर नाहन और पांवटा तैयार, खूब उड़ेगा गुलाल

Sirmour News: होली को लेकर नाहन और पांवटा तैयार, खूब उड़ेगा गुलाल

कल मनाए जाने वाले होली पर्व को लेकर जिला मुख्यालय नाहन सहित उपमंडल पांवटा साहिब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। दुकानें रंग, गुलाल, तरह-तरह की परंपरागत व आधुनिक पिचकारियों के साथ गिफ्ट पैक से सजी हुई है।

BKD School
BKD School

Sirmour News: होली को लेकर नाहन और पांवटा तैयार, खूब उड़ेगा गुलाल

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी होली के लिए हर्बल गुलाल बनाया है जिसकी बाजार में खूब डिमांड है। होली से मात्र कुछ दिन पहले ही शहरों में जगह-जगह स्टॉल लगाकर यह हर्बल रंग लोगों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू हो चुका था।

ऐसे में इस बार दोनों ही शहरों में खूब गुलाल उड़ेगा। जिला मुख्यालय नाहन के बाज़ारों की बात करें तो यहाँ दिल्ली गेट से लेकर बस स्टैंड और नया बाज़ार तक जगह-जगह स्टॉल्स लगे हुए है जहाँ से लोग भारी मात्रा में गुलाल खरीद रहे है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

वहीँ, पांवटा का बाज़ार भी पूरी तरह से होली के रंग में रंगा हुआ है। बता दें कि होली का त्योहार दो दिनों तक चलता है। होलिका दहन (होलिका का पुतला जलाना) से शुरू होकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है।

अगले दिन, लोग हल्दी, नीम, कुमकुम आदि जैसे प्राकृतिक स्रोतों से बने रंगों (रंग, गुलाल) से खेलते हैं। ऐसे में होली के साथ-साथ होलिका दहन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal News Alert: ड्यूटी से नदारद रहने पर कर्मचारी की विभाग से शिकायत! आरोपी ने पत्थर से फोड़ा सिर

Paonta Sahib: पत्रकार अपहरण मामले में हाईकोर्ट ने जारी किए निर्देश! पुलिस करे निष्पक्ष जांच! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल