Paonta Cong
in ,

Sirmour News: 259 पंचायतों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सिरमौर जिला में कम मतदान प्रतिशत वाले 24 मतदान केन्द्रों पर विशेष फोकस

Sirmour News: 259 पंचायतों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

JPERC
JPERC

Sirmour News: सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला की 259 पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा मंडल, स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जा रहा है।

Sirmour News: 259 पंचायतों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Admission notice

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में इस बार कम से कम 75 प्रतिशत मतदाता का लक्ष्य रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा बुधवार को नाहन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक अनौपचारिक वार्ता के अवसर पर बोल रहे थे।

सुमित खिमटा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश में मिशन 414 के तहत ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है जहां पर लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान प्रतिशतता 60 प्रतिशत से कम रही थी।

सिरमौर में कम मतदान प्रतिशतता वाले 24 मतदान केन्द्र चिन्हित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला में 589 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 24 ऐसे मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता 60 प्रतिशत से कम रही थी।

इसमें कम मतदान प्रतिशतता वाले मतदान केन्द्रों में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 9, पावंटा में 3, नाहन में एक, श्री रेणुका जी में 10, पच्छाद में एक मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन चिन्हित मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी विशेष गतिविधियां चलाई जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकें।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

जिला में 100 वर्ष से अधिक आयु के 60 से अधिक मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में वर्तमान में 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 60 से अधिक है जिनमें सबसे अधिक 32 शतकवीर मतदाता पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसी प्रकार 100 वर्ष से अधिक के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 5, नाहन में 11, श्री रेणुका जी में 5 मतदाता और शिलाई में 8 मतदाता हैं।

सिरमौर में कुल 4,00,792 मतदाता करेंगे अपने मतों का इस्तेमाल
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 01 जून 2024 को होने वाले मतदान में सिरमौर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,00,792 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं में 2,09,004 पुरूष व 1,91,785 महिला मतदाता शामिल हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Opportunity-to-join-Indian-.jpg

Navy Recruitment 2024: दसवीं पास के लिए इंडियन नेवी में जाने का मौका! 4100 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

Awareness-programs-and-mock.jpg

Sirmour News: कांगड़ा भूकंप त्रासदी की याद में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक अभ्यास