Sirmour News: 62 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में दिखाया दम, एशियन हॉस्पिटल ने किया चयन
नर्सिंग छात्रों के लिए सुनहरा मौका, इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के जरिए हुआ चयन
Sirmour News: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एशियन हॉस्पिटल, फरीदाबाद द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
Sirmour News: 62 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में दिखाया दम, एशियन हॉस्पिटल ने किया चयन
एशियन हॉस्पिटल, जो कि 425 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर हॉस्पिटल है, ने इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में मुख्य नर्सिंग अधिकारी और अन्य नर्सिंग अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरव्यू और लिखित परीक्षा का आयोजन किया।
62 छात्रों ने दिखाया जोश..
इस कैंपस प्लेसमेंट में जीएनएम नर्सिंग के तीसरे वर्ष और बीएससी नर्सिंग के चौथे वर्ष के कुल 62 छात्रों ने हिस्सा लिया।
छात्रों ने इंटरव्यू के दौरान अपने ज्ञान और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। सभी छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ इस मौके को अपने करियर का महत्वपूर्ण कदम बताया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
कॉलेज ने की भविष्य की तैयारी की घोषणा
कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजी गिवरगीस, और कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बताया कि कॉलेज अपने छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के भी अवसर उपलब्ध करवा रहा है, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर पर करियर बनाने में मदद मिलेगी।
सफल आयोजन पर एशियन हॉस्पिटल का धन्यवाद
कॉलेज प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए एशियन हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह प्लेसमेंट छात्रों के लिए नर्सिंग क्षेत्र में करियर की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।