Sirmour News: 80 यात्रियों ने मौत के साए में बिताई रात! मूसलाधार बरसात की वजह से यात्रियों को बसों में भूखे प्यासे बितानी पड़ी रात
Sirmour News: शिलाई क्षेत्र में 80 यात्रीयों को अव्यवस्था के चलते बसों में पूरी रात बितानी पड़ी। भारी बारिश और सड़क का बंद होना यात्रियों को बसों में ही रात गुजारने को मजबूर कर दिया।
शनिवार को शाम सात बजे, उतरी के पास भारी भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई। इस दौरान दो निजी बसें फंस गईं, जिनमें करीब 80 यात्री थे। यात्रियों को केले, बिस्किट और कुरकुरे खाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
फंसी हुई बसों के चालक ने परिस्थितियों की जानकारी पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी, लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ। बसों के यात्री ने व्यवस्थाओं को दोष दिया और बताया कि शिलाई क्षेत्र में ही ऐसी समस्याएं उभर रही हैं।
रविवार को पांवटा साहिब से शिलाई के लिए एक बस हैवणा के पास फंस गई, जिसमें एक और भारी लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाइवे बंद हो गया।
यात्रीयों के अनुसार, यहां केवल एक मशीन काम कर रही है, जिसके कारण सड़क खोलने में देरी हो रही है। यात्रियों ने बताया कि अगर दूसरे तरफ से भी एक मशीन काम करती, तो सड़क जल्दी खुल जाती। इन सब अव्यवस्थाओं से जनता परेशान हो रही है।